15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्भवती को पीट कर सड़क पर फेंका

कोलकाता: गर्भवती महिला को उसके ससुरालवालों ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया और उसे रास्ते पर फेंक दिया. घटना प्रगति मैदान इलाके में गुरुवार देर रात की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक : लड़की ने परिवारवालों की मरजी के खिलाफ शादी की थी, जिससे विवाद चल रहा था. गुरुवार रात समझौता करने के बहाने उसे […]

कोलकाता: गर्भवती महिला को उसके ससुरालवालों ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया और उसे रास्ते पर फेंक दिया. घटना प्रगति मैदान इलाके में गुरुवार देर रात की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक : लड़की ने परिवारवालों की मरजी के खिलाफ शादी की थी, जिससे विवाद चल रहा था. गुरुवार रात समझौता करने के बहाने उसे साइंस सिटी के पास बुलाया गया था.

इसके बाद एक गाड़ी में उसकी जम कर पिटाई की गयी. घटना में गृहवधू की मौत हो जाने का अनुमान लगा कर उसे बासंती हाइवे के पास सड़क किनारे फेंक दिया गया. लेकिन पुलिस की तत्परता से महिला की जान बच गयी. पीड़िता के पास पड़े मोबाइल से उसके भाई को इसकी खबर दी गयी. इसके बाद पीड़िता के बयान के आधार पर उसके ससुराल के चार सदस्यों के खिलाफ अपहरण व हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रगति मैदान इलाके के बासंती हाइवे के आरूपोटा इलाके में रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस कर्मियों ने खून से सने हालत में एक महिला को सड़क पर अचेत हालत में पड़ा देखा. उसकी हालत देख कर उसके साथ दुष्कर्म कर उसका शव फेंकने का अनुमान लगाया गया. तत्काल चितरंजन नेशनल मेडिकल हालत में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे जिंदा बताया. तीन महीने पहले गर्भवती होने की जानकारी दी. लेकिन पेट में गहरे प्रहार करने के कारण अंदर पल रहा बच्च नष्ट हो गया.

इधर खबर पाकर बासंती के भाई रंजीत अस्पताल पहुंचे. शुक्रवार को होश में आने पर घायल महिला ने बासंती माइति (32)के रुप में अपना परिचय दिया और सारी घटना बतायी. दक्षिण 24 परगना के गोसाबा में उसका घर होने की जानकारी दी. उसने कहा कि विवाह के बाद पहले पति से अलग होकर छह महीने पहले उसने अपने ही इलाके के संजय माइति के साथ दूसरा विवाह किया. घटना के बाद दोनों सोनारपुर में आकर रहने लगे. संजय के घरवाले इस शादी के खिलाफ थे. विवाह के बाद संजय बेकरी कारखाने में काम करता था और वह करया इलाके में कुछ घरों में काम करती थी.

गुरुवार रात उसके ससुराल वालों ने उसे फोन कर सुलह कर उसे घर ले जाने की बात कह कर साइंस सिटी के पास बुलाया. वहां जाने पर एक टाटा सूमों में बिठाकर उसे जमकर पीटने के बाद उसे सड़क पर फेंक देने की बात कही. घटना के बाद पीड़िता के बयान के आधार पर उसकी सास, देवर, परिवार से जुड़ा एक साधू और चचेरे ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. घटना के बाद से वे सभी फरार है. घटना के बाद से बासंती के पति संजय का कोई सुराग नहीं मिल रहा है. बासंती के मुताबिक उसके ससुराल वालों ने ही अपने बेटे की हत्या की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें