17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध निर्माण के कारण मकान का हिस्सा धंसा

कोलकाता: बड़ाबाजार थानांतर्गत कोलकाता नगर निगम के वार्ड 45 के 42 एनएस रोड स्थित एक बहुमंजिली इमारत का एक हिस्सा गुरुवार को जमीन में धंस गया. घटना लगभग शाम चार बजे की है. कोलकाता के व्यावसायिक केंद्र व जनबहुल इलाका होने के कारण मकान के धंसने की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. […]

कोलकाता: बड़ाबाजार थानांतर्गत कोलकाता नगर निगम के वार्ड 45 के 42 एनएस रोड स्थित एक बहुमंजिली इमारत का एक हिस्सा गुरुवार को जमीन में धंस गया. घटना लगभग शाम चार बजे की है. कोलकाता के व्यावसायिक केंद्र व जनबहुल इलाका होने के कारण मकान के धंसने की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की खबर मिलते ही बड़ाबाजार थाने की पुलिस व वार्ड के असिस्टेंट इंजीनियर एस भौमिक घटनास्थल पर पहुंच गये. पुलिस व निगम अधिकारियों को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा.

स्थानीय लोगों का आरोप
गुस्साये लोगों ने आरोप लगाया कि मकान में अवैध रूप से निर्माण किये जाने के कारण यह घटना हुई. इसे काफी लोगों की जान भी जा सकती थी. घटना की जानकारी मिलते ही वार्ड 45 तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष निर्मला पांडे मौके पर पहुंच गयीं. श्रीमती पांडे ने आरोप लगाया कि घोष मेटल नाम की एक दुकान में महीनों से अवैध निर्माण का काम चल रहा है.

दुकान के मालिक आरके घोष ने स्थानीय कुछ छुटभैये नेताओं को अवैध निर्माण का काम दे रखा है. लगभग 70 इंच मोटी दीवार को काट कर मात्र पांच इंच कर दिया गया. जिसके कारण वर्षो पुरानी यह इमारत एक तरफ जमीन में धंस गयी. इस घटना के जिम्मेदार केवल दुकान का मालिक नहीं, बल्कि पुलिस एवं इलाके के छुटभैये नेता हैं.

बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण
बड़ाबाजार तृणमूल कांग्रेस नेता सुरेश पांडे ने आरोप लगाया कि वृहत्तर बड़ाबाजार में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण का काम चल रहा है. इलाके के छुटभैये नेता स्थानीय पुलिस को मैनेज कर यह गोरखधंधा चला रहे हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार बड़ाबाजार में अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. विरोधी दलों के नेता बड़ाबाजार में खुले आम अवैध निर्माण करवाते हैं एवं बाद में अपनी पार्टी का झंडा ले कर सरकार व निगम के खिलाफ शोर मचाते हैं. जनता के बीच साधु बन कर असाधु का काम करते हैं.

वार्ड में आतंक का माहौल
स्थानीय फारवर्ड ब्लॉक नेता भोला सोनकर ने आरोप लगाया कि वार्ड 45 में आतंक का माहौल है. यहां के दबंगई करने वाले छुटभैये नेता पूरे वार्ड में अवैध निर्माण का धंधा कर अपनी जेब गरम कर रहे हैं. अगर इमारत के काटे गये दीवार की मरम्मत नहीं की गयी तो यहां के किरायेदारों व स्थानीय लोगों को लेकर व्यापक आंदोलन करेंगे.

मालिक की गिरफ्तारी की मांग
वहीं, वार्ड 45 के तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता राजीव राय ने आरोप लगाया कि इस घटना के लिए पूरा जिम्मेदार दुकानदार व मकान मालिक है. यहां के आम किरायेदारों के जीवन को ताक में रख कर दुकानदार ने मकान को कमजोर करने की साजिश की. इसी कारण यह घटना हुई है. पुलिस प्रशासन को दुकानदार व मकान मालिक को गिरफ्तार करना होगा. वरना तृणमूल की ओर से व्यापक आंदोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें