28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानगर में रन फॉर एडुकेशन 30 को

फोटोकोलकाता. 30 नवंबर को पूरा महानगर शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए दौड़ेगा. राउंड टेबल इंडिया (आरटीआइ) 30 नवंबर को रन फॉर एडुकेशन का आयोजन करने जा रहा है. यह मैराथन सॉल्टलेक सिटी सेंटर से सुबह छह बजे शुरू होगी. आरटीआइ के एरिया चेयरमैन मनीष शाह ने बताया कि रन फॉर एडुकेशन में हजारों की संख्या […]

फोटोकोलकाता. 30 नवंबर को पूरा महानगर शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए दौड़ेगा. राउंड टेबल इंडिया (आरटीआइ) 30 नवंबर को रन फॉर एडुकेशन का आयोजन करने जा रहा है. यह मैराथन सॉल्टलेक सिटी सेंटर से सुबह छह बजे शुरू होगी. आरटीआइ के एरिया चेयरमैन मनीष शाह ने बताया कि रन फॉर एडुकेशन में हजारों की संख्या में भाग लेंगे, जिनमें आम लोगों, छात्रों के साथ-साथ बड़ी संख्या में खेल व मनोरंजन जगत की हस्तियां भी होंगी. मंगलवार को एयरटेल रन फॉर कोलकाता के लोगो का विमोचन फुटबॉल पीके बनर्जी, फिजियोथरेपिस्ट व कौंसुलर मीनू बुधिया, अभिनेत्री चैती घोषाल व लॉकेट चटर्जी ने किया. मनीष शाह ने कहा कि पिछले कई वर्ष से हम लोग देश के विभिन्न शहरों में इस वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. कार्यक्रम में जमा होने वाली रकम से हम लोग जरूरतमंद बच्चों को लाभ पहुंचाते हैं. उनके लिए शिक्षा की व्यवस्था करते हैं. महानगर में पहली बार हम लोग इस मैराथन का आयोजन करने जा रहे हैं. उम्मीद है कि हर वर्ग के लोग बड़ी संख्या में एयरटेल रन फॉर एडुकेशन में हिस्सा लेंगे. दुनिया के सभी बड़े शहरों में वार्षिक मैराथन वहां की पहचान बन चुका है. हमें उम्मीद है कि आनेवाले वषार्ें में रन फॉर एडुकेशन भी कोलकाता की पहचान के साथ जुड़ जायेगा. इस मैराथन के आयोजन का मकसद जरूरतमंद बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ फिटनेस के प्रति भी जागरूकता पैदा करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें