13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआइ जांच से डर गयीं है मुख्यमंत्री : विमान बसु

कोलकाता: सारधा घोटाला मामले में जिस प्रकार से एक के बाद तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का नाम सामने आ रहा है, इससे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काफी डर गयी हैं. यही कारण है कि वह इस मामले की सीबीआइ जांच नहीं चाहती हैं. हालांकि मामले को सीबीआइ जांच से रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने काफी प्रयास […]

कोलकाता: सारधा घोटाला मामले में जिस प्रकार से एक के बाद तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का नाम सामने आ रहा है, इससे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काफी डर गयी हैं.

यही कारण है कि वह इस मामले की सीबीआइ जांच नहीं चाहती हैं. हालांकि मामले को सीबीआइ जांच से रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने काफी प्रयास किया था, लेकिन उनके सारे प्रयास विफल साबित हुए और अब मामले में जिस प्रकार से तृणमूल के नेता व मंत्री का नाम सामने आ रहे है, उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है. ऐसा ही आरोप सोमवार को वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने लगाया है.

उन्होंने आर्थिक तंगी का रोना रोनेवाली तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सारधा मामले की सीबीआइ जांच नहीं कराने के लिए राज्य सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च किये थे. राज्य के कोषागार से इस पर करीब 11 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ही यहां गैरकानूनी कार्यो के साथ जुड़ गयी है. यही कारण है कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे हिंसक हमलों पर प्रशासन काबू करने में असमर्थ है. सत्तारूढ़ पार्टी के नेता लूट-खसोट में लगे हुए हैं, यहां की विभिन्न चिटफंड कंपनियों के घोटाला मामले में एक के बाद एक तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का नाम सामने आ रहे हैं.

उन्होंने राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्र के संबंध में कटाक्ष करते हुए कहा कि जब से सीबीआइ ने सारधा मामले की जांच के लिए उनको सम्मन भेजा है, उनकी तो तबीयत ही खराब हो गयी है. स्थिति तो यह है कि उनकी आंखों से नींद उड़ गयी है. उन्होंने कहा कि अगर वह वास्तव में निदरेष हैं तो सीबीआइ जांच से क्यों घबरा रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा नेताजी इंडोर स्टेडियम में दिये गये बयान की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के बयान की जितनी भी निंदा की जाये, वह कम है. राज्य की मुख्यमंत्री ही अगर यहां की संस्कृति भूल जायेंगी तो उनकी पार्टी के अन्य नेता व कार्यकर्ता क्या करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें