22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाली नगरपालिका के टेंडर में घपले का आरोप

हावड़ा. सड़क, नाली, रोशनी व अन्य कार्यों के लिए बाली नगरपालिका की ओर से हाल ही में जारी टेंडरों में घपला किये जाने का आरोप पालिका में विपक्ष के नेता रियाज अहमद ने लगाया है. आरोप है कि लगभग तीन करोड़ रुपये के टेंडरों में जिन निर्माण व मरम्मत कार्यों को शामिल किया गया है, […]

हावड़ा. सड़क, नाली, रोशनी व अन्य कार्यों के लिए बाली नगरपालिका की ओर से हाल ही में जारी टेंडरों में घपला किये जाने का आरोप पालिका में विपक्ष के नेता रियाज अहमद ने लगाया है. आरोप है कि लगभग तीन करोड़ रुपये के टेंडरों में जिन निर्माण व मरम्मत कार्यों को शामिल किया गया है, उनमें से कई पहले ही पूरे हो चुके हैं. यानी जो कार्य पूरे हो चुके हैं, उन्हें फिर से टेंडर में शामिल कि या गया है. श्री अहमद के अनुसार कुल पांच टेंडरों में अनियमितता बरती गयी है. श्री अहमद का आरोप है कि वित्त वर्ष 2013-14 में विकास कार्यों के लिए एक ही समूह को लगभग एक करोड़ रुपये का ठेका देकर व्यक्ति विशेष व समूह को अतिरिक्त फायदा पहुंचाया गया है. उन्होंने कहा है कि आम तौर पर इतनी बड़ी राशि का ठेका किसी एक ठेकेदार को नहीं दिया जाता है. इन टेंडरों को पारदर्शिता बरतने में भी पालिका का रवैया उदासीन रहा है. पालिका के चेयरमैन अरुणाभ लाहिड़ी का इस ओर ध्यान आकर्षित कराने के बावजूद उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया. इस मामले की शिकायत अतिरिक्त जिलाधिकारी अरशद वारसी से करने के बाद उन्होंने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं. श्री अहमद ने कहा कि वह विकास के खिलाफ नहीं है, लेकिन विकास के साथ ही पारदर्शिता भी बेहद जरूरी है. वह इस मामले को शहरी विकास व नगर निगम मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम के सामने उठायेंगे. इस बाबत बाली पालिका के चेयरमैन अरुणाभ लाहिड़ी ने विपक्ष द्वारा लगाये गये सभी आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा है कि टेंडर जारी करने से संबंधित सभी मामलों में पूरी पारदर्शिता व नियमों का पालन किया गया है. उन्होंने किसी प्रकार की अनियमितता के आरोप को खारिज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें