30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड नंबर13 में पार्षद के नेतृत्व में फोगिंग

हावड़ा. वार्ड नंबर 13 में शनिवार को पार्षद गीता राय के नेतृत्व में मच्छरों की रोकथाम के लिए फोगिंग (मशीन से मच्छर रोधी रसायन का छिड़काव) की गयी. शाम पांच बजे वार्ड अंतर्गत डबसन रोड, किंग्स रोड, लोहापट्टी, पीतांबर बनर्जी लेन, जीटी रोड, रोज मेरी लेन, शैलो मुखर्जी रोड सहित अन्य इलाकों में फोगींग की […]

हावड़ा. वार्ड नंबर 13 में शनिवार को पार्षद गीता राय के नेतृत्व में मच्छरों की रोकथाम के लिए फोगिंग (मशीन से मच्छर रोधी रसायन का छिड़काव) की गयी. शाम पांच बजे वार्ड अंतर्गत डबसन रोड, किंग्स रोड, लोहापट्टी, पीतांबर बनर्जी लेन, जीटी रोड, रोज मेरी लेन, शैलो मुखर्जी रोड सहित अन्य इलाकों में फोगींग की गयी. मौके पर पार्षद श्रीमती राय ने डेंगू के बढ़ते मामले के लिए नगर निगम को दोषी ठहराते हुए कहा कि समुचित सफाई व योजना की कमी के कारण इलाके में डेंगू अपना पांव पसार रहा है. उन्होंने निगम से डेंगू की रोकथाम के लिए सक्रिय व गंभीर पहल करने की अपील की. इस मौके पर वार्ड अध्यक्ष उमा शंकर प्रसाद, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष उमेश राय व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें