कोलकाता: स्कूल में अपने कमरे में बुलाकर 12वीं क्लास की छात्र से छेड़खानी के आरोप में शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया है. आरोपी प्रिंसिपल का नाम बर्नाड शॉ हल्दार है. घटना शेक्सपीयर सरणी इलाके के सेवेंथ डेस एडवेंटिस्ट स्कूल में मंगलवार सुबह घटी. घटना की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह अपनी सहेलियों के साथ स्कूल में कोचिंग क्लास में गयी थी.
वहां से छुट्टी होने के बाद वह घर लौट रही थी, तभी किसी काम का हवाला देकर स्कूल के प्रिंसिपल ने उन्हें अपने कमरे में बुलाया. वहां जाने पर शुरुआत में पढ़ाई को लेकर कुछ बातें करने के दौरान अचानक उन्होंने उसका हाथ पकड़ लिया और अश्लील हरकतें करने लगे. किसी तरह शोर मचा कर वहां से बाहर आने के बाद वह सीधे घर पहुंची और अपने पिता को इसकी जानकारी दी.
इसके बाद दोपहर दो बजे के करीब बेटी को साथ लेकर पिता ने स्थानीय थाने पहुंच कर घटना की शिकायत दर्ज करायी. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी प्रिंसिपल को बुधवार को अलीपुर अदालत में पेश किया जायेगा. उधर, घटना को लेकर अभिभावकों में काफी रोष है.
घटना की जांच की जा रही है. ज्ञात हो कि एक दिन पहले ही कोलकाता पुलिस के क्राइम कांफ्रेंस में पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ ने स्कूलों में छात्रओं के साथ छेड़खानी की बातों का उल्लेख किया था. इसे रोकने के लिए आयुक्त ने सभी थाना प्रभारियों को स्कूल में शिकायत पेटी रखने का निर्देश दिया था. इस घटना के एक दिन बाद ही स्कूल में छेड़खानी के आरोप में एक प्रिंसिपल के गिरफ्तार होने की घटना चर्चा का विषय बना हुआ है.