कोलकाता: टीटागढ़ अंचल में पुलिस की निष्क्रियता के वजह से खुले आम हेरोइन व शराब का कारोबार चल रहा है. टीटागढ़ रेल गेट 10 नंबर के नजदीक रेल लाइन व आस-पास के इलाके में हेरोइन की बिक्री होती है.
काफी लोग रेल लाइन के किनारे हेरोइन के नशे में धुत्त दिखते हैं. टीटागढ़ के बांसबगान, बहूबाजार, केल्विन जूट मिल और इंपायर जूट मिल के गेट के सामने शराब का धंधा होता है. इस संबंध में बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि टीटागढ़ थाना की पुलिस की मिलीभगत से यह धंधा इलाके में फल-फूल रहा है. इससे इलाके में आपराधिक गतिविधियां बढ़ रही हैं.
दूर-दराज इलाके से अपराधी आकर इलाके में अड्डाबाजी करते हैं. इस संबंध में टीटागढ़ नगरपालिका के एक तृणमूल नेता ने बताया कि इलाके का कुख्यात अपराधी के सह पर हेरोइन व शराब के धंधा चलता है. टीटागढ़ नगरपालिका के चेयरमैन परिषद के सदस्य ओमप्रकाश गौड़ ने बताया कि स्थानीय टीटागढ़ थाना की पुलिस पूरी तरह से लापरवाह है. पुलिस से कई बार इस धंधे को बंद करने के लिए कार्रवाई करने की मांग की गयी है. उन्होंने बताया कि जूट मिल के गेट पर शराब बिकने की वजह से मिल के मजदूर इस लत में पड़ कर बर्बाद हो रहे हैं. इस संबंध में नगरपालिका के चेयरमैन प्रशांत चौधरी ने बताया कि शराब और हेरोइन के कारोबार रोकने का काम थाना का है.
नगरपालिका की ओर से इस अवैध कारोबार को बंद करने के लिए थाने पर दबाव डाला जाता है. नगरपालिका कई बार आवेदन कर चुकी है, लेकिन पुलिस की ओर से नियमित धर-पकड़ नहीं होने की वजह से यह धंधा चलता है. उन्होंने स्वीकार किया कि अवैध शराब के ठेक व हेरोइन की खरीद-फरोख्त से इलाके में आपराधिक गतिविधियां भी बढ़ रही हैं.
इस संबंध में टीटागढ़ नगरपालिका के आइसी शुभाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि पुलिस अवैध शराब व हेरोइन के कारोबार के खिलाफ नियमित अभियान चलाती रहती है. अवैध धंधा चोरी-छिपे चलता है. उन्होंने कहा कि हाल में धर-पकड़ के दौरान भारी मात्र में अवैध शराब और हेरोइन जब्त की गयी. इस सिलसिले में कई लोग गिरफ्तार भी हुए हैं. इस मामले में इलाके के एक अपराधी की तलाश की जा रही है.