22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्थर से सिर फोड़कर हत्या

कोलकाता: मालिक के पास से ज्यादा काम मिलने से ईष्र्या के कारण सिर पर वार कर एक मोटिया का दूसरे मोटिया ने पत्थर से सिर फोड़ कर हत्या कर दी और भाग निकला. घटना बड़ाबाजार इलाके के 172 नंबर महात्मा गांधी रोड के पास फुटपाथ पर सोमवार देर रात दो बजे के करीब घटी. मृत […]

कोलकाता: मालिक के पास से ज्यादा काम मिलने से ईष्र्या के कारण सिर पर वार कर एक मोटिया का दूसरे मोटिया ने पत्थर से सिर फोड़ कर हत्या कर दी और भाग निकला. घटना बड़ाबाजार इलाके के 172 नंबर महात्मा गांधी रोड के पास फुटपाथ पर सोमवार देर रात दो बजे के करीब घटी. मृत व्यक्ति का नाम मुकेश दास (32) है.

जबकि उस पर पत्थर से हमला करनेवाले व्यक्ति का नाम अब्दुल मन्नान (35) उर्फ बड़ा आसामी है. वह असम का रहने वाला है, इसके कारण इलाके में उसे बड़ा असामी के नाम से जाना जाता है. दोस्त की हत्या के बाद वह इलाके से भाग निकला. बाजार थाने की पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. पूरे मामले के प्रत्यक्षदर्शी प्रशांत विश्वास (19) ने आरोपी अब्दुल मन्नान के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज करायी है.

शिकायत में प्रत्यक्षदर्शी ने थाने के अधिकारियों को बताया कि 172 नंबर महात्मा गांधी रोड के पास फुटपाथ पर कई मोटिया मजदूर रोज रात को सोते है. सोमवार को भी चार से पांच व्यक्ति खाना खाने के बाद वहां बैठ कर शराब पी रहे थे. उन्हीं समूह में मुकेश व अब्दुल भी थे. सभी के बीच बातों ही बातों में सड़क पर सोने को लेकर दोनों में अचानक विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आ कर अब्दुल ने पास रखे एक भारी पत्थर से मुकेश के सिर पर दे मारा और वहां से भाग निकला. इधर हल्की चोट समझ कर प्राथमिक इलाज के बाद उसके साथियों ने उसे वहीं सुला दिया गया, लेकिन समय के साथ दर्द बढ़ने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की जानकारी बड़ाबाजार थाने को दी गयी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मामले की जानकारी देते हुए संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि अब्दुल मन्नान और मुकेश दास दोनों पास के एक व्यापारी अजरुन चौधरी के पास काम करते थे. व्यापारी के काफी करीब होने के कारण मुकेश को ज्यादा काम मिलने की बात से अब्दुल के मन में उसके प्रति ईष्र्या होती थी. सोमवार देर रात दोनों के बीच विवाद में अब्दुल ने मुकेश का सिर फोड़ कर हत्या कर दी. इस मामले में फरार अब्दुल की तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें