इस संबंध में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी डीडी अजय ठाकुर ने बताया कि मनीष के विरुद्ध खड़दह और नैहाटी थाना में हत्या और हथियार रखने सहित कई आपराधिक मामले में वारंट था. पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी. उक्त आपराधिक मामले में उसे शाम को बैरकपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया. उससे इस संबंध में पूछताछ की जा रही है.
आरोप है कि मनीष शुक्ला ने लोकसभा चुनाव में दिनेश त्रिवेदी के लिए काम किया था. चुनाव खत्म होने के बाद तृणमूल के वरिष्ठ नेता मुकुल राय के निर्देश पर भाटपाड़ा के विधायक अजरुन सिंह के करीबी लोगों की पुलिस ने धर-पकड़ आरंभ कर दी. आरोप है कि इसके पहले टीटागढ़ इलाके से अजरुन सिंह के कई करीबी लोगों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था. लोगों का कहना है कि मुकुल राय व उनका गुट अपना प्रभाव दिखाने के लिए अजरुन सिंह को कमजोर करना चाहता है. हाल में कुछ माह पहले भाटपाड़ा के विधायक अजरुन सिंह की बारानगर में बीटी रोड पर गाड़ी को रोक कर तलाशी ली गयी थी.