Advertisement
रिफ्यूजी व मतुआ को लेकर अचानक आंसू बहा रही माकपा
भाजपा का कटाक्ष कोलकाता : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने माकपा पर हमला करते हुए कहा कि चुनावों में जनता ने जिसे हकीकत का सामना करा दिया है आज वह रिफ्यूजी व मतुआ को लेकर अचानक आंसू बहा रहे हैं. उन्हें लगता है कि राज्य की जनता की याददाश्त अब नहीं रही. माकपा ने […]
भाजपा का कटाक्ष
कोलकाता : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने माकपा पर हमला करते हुए कहा कि चुनावों में जनता ने जिसे हकीकत का सामना करा दिया है आज वह रिफ्यूजी व मतुआ को लेकर अचानक आंसू बहा रहे हैं.
उन्हें लगता है कि राज्य की जनता की याददाश्त अब नहीं रही. माकपा ने आजादी के बाद रिफ्यूजी को लेकर राजनीति कर बंगाल में स्थान बनाया था और जिसने अंदमान व दंडकारण्य में पुनर्वास का विरोध किया था और मतुआ की नागरिकता को लेकर आंदोलन किया था उसने ही सत्ता में आने के 34 वर्षो तक उन्हें याद रखने की जहमत नहीं उठायी.
राज्य की जनता अभी तक मरीचझांपी की जनसंहार को नहीं भूल सकी है. केवल भाजपा ही लंबे अरसे से रिफ्यूजी समस्या व मतुआओं की नागरिकता को लेकर आंदोलन करती आ रही है. माकपा किस मुंह से रिफ्यूजी लेकर राजनीति कर रही है.
बनगांव लोकसभा उपचुनाव को ध्यान में रख कर माकपा अब रिफ्यूजी व मतुआ की बात कह रही है लेकिन जनता का अनुभव है कि माकपा, कांग्रेस व तृणमूल उन्हें व मतुआ को लेकर महज राजनीति करती रही है.
मेयर के बयान की मांग : लेक मॉल घोटाले पर कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी के बयान की मांग भाजपा ने की है. शनिवार को भाजपा के फेसबुक पेज पर कहा गया है कि सारधा प्रमुख सुदीप्त सेन के जेल जाने के बाद नगर निगम के पैसे इकट्ठा करने के लिए तृणमूल ने मानों एक नये सुदीप्त की खोज कर ली है. वह वेंकटेश प्रमुख हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement