कोलकाता: पत्रकारों पर हुए हमले की घटना के मुख्य आरोपी शिबू यादव और उसके आठ सहयोगियों को शुक्रवार को बिहार के पूर्वी चंपारण कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उनकी ट्रांजिट रिमांड की याचिका को मंजूर कर लिया. उन्हें वहां से ले आने के लिए बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की विशेष टीम शुक्रवार को वहां पहुंच गयी.
विशेष टीम उन्हें लेकर कोलकाता के लिए वहां से रवाना हो गयी है. इस संबंध में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के सीपी संजय सिंह ने बताया कि आरोपियों को शनिवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट से उन्हें पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जायेगी. इधर, शिबू यादव ने पूर्वी चंपारण के जिला अदालत में पत्रकारों को बताया कि वह निदरेष है. दोनों न्यूज चैनल के फोटोग्राफर व पत्रकार सदर बाजार के माणि राम इलाके में वकील रवींद्र नाथ भट्टाचार्य के घर पर खबर संग्रह करने के लिए गये थे.
इस पर वहां के नाराज स्थानीय लोगों ने पत्रकारों को मारा-पीटा था. उसने कहा कि उसे मामले में फंसाया गया है. गौरतलब है कि सात जून को खबर संग्रह करने गये न्यूज चैनल के दो पत्रकार अस्तिक चटर्जी और वरुण सेन गुप्ता की काफी पिटाई की गयी थी. घटना के बाद से हमले का मुख्य आरोपी शिबू यादव फरार था.