17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्दवान विस्फोट कांड : कई जगह मिले विस्फोटक

आइएनए व एनएसजी के तलाशी अभियान में तेजी बर्दवान व मुर्शिदाबाद में आतंकी ठिकानों की व्यापक तलाशी पूछताछ के लिए आधा दर्जन हिरासत में, साक्ष्य बरामद बर्दवान/पानागढ़ : बर्दवान के खगडागढ़ बम विस्फोट कांड की जांच के लिए नेशनल इंवेंस्टीगेशन एजेंसी (आइएनए) व नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड (एनएसजी) की 15 सदस्यीय टीम उपमहानिरीक्षक अनुराग टंथा के […]

आइएनए व एनएसजी के तलाशी अभियान में तेजी
बर्दवान व मुर्शिदाबाद में आतंकी ठिकानों की व्यापक तलाशी
पूछताछ के लिए आधा दर्जन हिरासत में, साक्ष्य बरामद
बर्दवान/पानागढ़ : बर्दवान के खगडागढ़ बम विस्फोट कांड की जांच के लिए नेशनल इंवेंस्टीगेशन एजेंसी (आइएनए) व नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड (एनएसजी) की 15 सदस्यीय टीम उपमहानिरीक्षक अनुराग टंथा के नेतृत्व में बर्दवान व मुर्शिदाबाद पहुंची.
टीम में जांच अधिकारियों ने अलग-अलग टीम में बंट कर बर्दवान के खगड़ागढ़, जिला मुख्यालय के बाबुरबाग, मंगलकोर्ट के सिमुलिया व मुर्शिदाबाद के संभावित ठिकानों पर जांच अभियान चलाया.
जांच के दौरान कई विस्फोटक व साक्ष्य बरामद हुए हैं.
बर्दवान में जांच के दौरान एनआइए के पांच अधिकारी, एनएसजी के आठ सदस्य, स्थानीय पुलिस अधीक्षक एसएमएच मिर्जा, मंगलकोर्ट के थाना प्रभारी संजय कुंडू, सीआईडी का बम निरोधक दस्ता आदि शामिल थे. अधिकारियों ने खगड़ागढ़ में विस्फोट स्थल की जांच की और मकान मालिक नुरूल हसन चौधरी से पूछताछ की. टीम में दो खोजी कुत्ते भी शामिल थे. जांच अधिकारियों की टीम ने मंगलकोट थाने के सिमुलिया व कृष्णाबाटी गांवों में स्थित मदरसों में अभियान चलाया.
आसपास के विभिन्न स्थानों पर गहन छानबीन की गयी. मदरसा के एक कमरे से 25 बोतलों में रखे केमिकल, डायरी, रिमोट कंट्रोल घड़ी, तार के टुकड़े तथा विस्फोट में उपयोग की गयी चीजें बरामद की गयीं. मदरसा के पीछे दो तालाबों, कुआं व झोपड़ी में तलाशी अभियान चला. बिचाली के ढेर में छिपा कर रखे गये दो टेप रिकॉर्डर व लाल रंग की डायरी जब्त की गयी है.
खगडागढ़ के माटपाड़ा में संदिग्ध आतंकी कौशर के आवास में भी जांच की गयी. मकान मालिक शेख रिजाउल से लंबी पूछताछ की गयी. जांच अधिकारी कृष्णबांटी गांव पहुंचे तथा संदिग्ध आतंकियों द्वारा खरीदी गयी 25 कट्ठे की जमीन के बारे में पूछताछ की. संदिग्ध व फरार आतंकी शेख यूसुफ के दो भाई शेख बानी व शेख नजरूल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. बर्दवान जिला मुख्यालय में स्थित बाबूरबाग में संदिग्ध आतंकी कौशर के ठिकाने पर भी जांच की गयी. यहां से भी कई साक्ष्य मिले. स्थानीय निवासियों से पूछताछ की गयी.
जांच टीम ने आउसग्राम से संदिग्ध आतंकी शेख मासूम को हिरासत में लिया. उसके पास से बिना नंबर की बाइक जब्त की गयी. शेख माशूक का संबंध कौशर से था. उसके घर की भी तलाशी ली गयी है. शेख मासूम कौशर के साथ अक्सरहां बातचीत करता था. इधर, मुर्शिदाबाद में संदिग्ध आतंकी शकील गाजी की तलाश में अभियान चलाया गया. उसकी दुकान की भी जांच की गयी.
उसी क्रम में शेख नसीरुल्लाह का नाम आने के बाद उसे भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. फरार कादिर के ननिहाल बेलडांगा स्थित उसके मामा के घर में भी तलाशी की गयी. वहां से उसकी बाइक बरामद की गयी. छह अक्तूबर तक कादिर के यहां छिपे रहने के साक्ष्य मिले हैं. जांच में तेजी आने की खबर मिलने के बाद वह फरार हो गया. अबूल कलाम के ससुराल में भी तलाशी की गयी. कीर्णाहार स्थित शेख हबीबुल तथा उसके मित्र शेख सुनुर के घर भी तलाशी की गयी.
बम विस्फोट में घायल अबुल हकीम की सुरक्षा कोलकाता स्थित एसएसकेएम में बढ़ा दी गयी है. जांच अधिकारियों का मानना है कि वह जांच में काफी कारगर साबित हो सकता है. संभवत: उसका ऑपरेशन शुक्रवार को किया जायेगा. केंद्रीय जांच एजेंसी इस मामले में कोई रिस्क लेना नहीं चाहती है.
आज बर्दवान पहुंचेंगे बीएसएफ के जवान, जांच में करेंगे मदद
गृह मंत्रालय से बीएसएफ को मिली निर्देश की कॉपी
जल्द बर्दवान रवाना होगी बीएसएफ की एक कंपनी
कोलकाता : बर्दवान कांड की जांच में अब बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के जवान भी केंद्रीय एजेंसी की मदद करेंगे. बुधवार को गृह मंत्रालय से निर्देश मिलने के बाद बीएसएफ जवानों की एक कंपनी को बर्दवान भेजने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. उन्होंने शुक्रवार को रिपोर्टिग करनी है.
साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के डीआइजी एसपी तिवारी ने बताया कि गृह मंत्रालय से निर्देश मिलने के बाद बीएसएफ की एक कंपनी के जवानों को जल्द बर्दवान भेज दिया जायेगा. निर्देश मिलने के बाद से ही उन्हें तैयार रहने को कहा गया है. ज्ञात हो कि बर्दवान कांड की जांच में केंद्रीय जांच एजेंसी एनआइए व एसपीजी की तरफ से स्थानीय पुलिस द्वारा इस मामले की जांच में उनकी मदद नहीं करने का आरोप लगाया जा रहा था.
कई बार ग्रामीण क्षेत्र में जांच के दौरान गांववालों के हमले का शिकार भी केंद्रीय एजेंशियों को होना पड़ा है. इसी से बचने व जांच में तेजी लाने के लिए बीएसएफ के जवानों की मदद मांगी गयी है. बताया जा रहा है कि बॉर्डर में ग्रामीण इलाकों में बीएसएफ के जवानों को गांववालों से निपटने का अनुभव है. इस कारण ही बीएसएफ के जवानों को यह निर्देश दिया गया है.
बादशाही रोड में मिला हथियारों का जखीरा
कोलकाता : बर्दवान विस्फोट कांड की जांच कर रही एनआइए की टीम को खगड़ागढ़ से 500 मीटर दूर बादशाही रोड स्थित रेजाउल शेख के ठिकाने से हथियारों व विस्फोटकों का जखीरा मिला है. इनमें बम व हैंड ग्रेनेड शामिल हैं. खगड़ागढ़ विस्फोट के दौरान घायल अब्दुल हकीम के हाथ पर रेजाउल शेख का नंबर मिला था. विस्फोट के बाद हकीम ने रेजाउल शेख को फोन कर भाग जाने की बात कही थी.
एसएसकेएम अस्पताल में भरती हकीम ने पूछताछ के दौरान इसका खुलासा किया है. हकीम की सूचना के बाद गुरुवार को एनआइए की टीम पहले खगड़ागढ़ पहुंची. उसके बाद बादशाही रोड स्थित रेजाउल शेख के ठिकाने पहुंची. वहां तलाशी के दौरान टीम को एक बाथरूम मिला, जिसमें कोठरी थी. उसका दरवाजा छोटा था, ताकि कोई घुस न सके. एनआइए को विस्फोटक होने का संदेह हुआ. स्नीफर डॉग के साथ तलाशी के दौरान एनएसजी की टीम ने लगभग 60 हाथ ग्रेनेड व कई बम बरामद किये. पूरे इलाके को एनएसजी,एनआइए व स्थानीय पुलिस ने घेर लिया है.
तथा विस्फोटक को सुरक्षित निकाला गया. उल्लेखनीय है कि दो अक्तूबर को विस्फोट के बाद लगभग दो सप्ताह के दौरान इतनी बड़ी मात्र में विस्फोटक मिलने से राज्य पुलिस की जांच पर सवालिया निशान लगा दिया है.
राज्य में कई जगहों पर बम विस्फोट, लोगों में दहशत
मालदा में फटा बम
मालदा : इंग्लिशबाजार व वैष्णवनगर थाना क्षेत्र मेंबम विस्फोट की घटना के बाद फिर से कालियाचक थाना क्षेत्र का बिंदनगर गांव बम धमाके से दहल उठा. बम धमाके के 24 घंटे बाद भी पुलिस इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी. विस्फोट में कितने लोग घायल हुए हैं, इसका भी आंकड़ा पुलिस के पास नहीं है.
बुधवार रात लगभग आठ बजे मालदा शहर से 35 किमी दूर कालियाचक थाना क्षेत्र के बिननगर एक नंबर ग्राम पंचायत हाथीचाड़ा गांव में बम विस्फोट हुआ. विस्फोट की खबर पाते ही रात को ही पुलिस बल व रैफ लेकर मालदा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक मोदी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से बम विस्फोट से कई सामान बरामद किये. इस मामले में पुलिस ने एक नैनो कार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
बिननगर एक नंबर ग्राम पंचायत के तृणमूल अध्यक्ष नौशाद अली ने बताया कि कांग्रेस नेता मुरशेद शेख के घर में बम बनाया जा रहा था, जो फट गया. कई लोग घायल हुए हैं. पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी है. उधर, कांग्रेस अध्यक्ष फरमान शेख ने तृणमूल द्वारा लगाये गये आरोप को बेबुनियाद करार दिया. उन्होंने कहा कि बम एक खाली मैदान में फटा है, जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ है.
उसका नाम है अलाउद्दीन शेख (35). विस्फोट के बाद वह भाग गया. इलाके के तृणमूल नेता कांग्रेस को फंसाना चाहते हैं. कहीं पर बम नहीं बनाया जा रहा था. हाथीचापा गांव के एक खाली मैदान में तृणमूल समर्थित बदमाशों ने ही बम छिपा कर रखा था, जो फट गया. घटनास्थल के पास ही मुरशेद शेख का घर है. पुलिस के डर से वह भागा है. उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की. दूसरी ओर कालियाचक के हाथीचापा गांव में बम विस्फोट की घटना से वहां आतंक है.
उन्होंने पुलिस को ही दोषी ठहराया है. गांव के विक्रेता अजहर शेख ने बताया कि वह रात को जब दुकान बंद कर रहा था, तभी विस्फोट से इलाका दहल उठा. खबर देने के काफी देर बाद पुलिस गांव में पहुंची. समय पर पुलिस आने पर घायलों को चिह्न्ति कर पाते. पुलिस के आने के पहले ही सभी घायल भाग गये. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने कहा कि मामले की जांच जा रही है.
कोई शिकायत दर्ज नहीं की गयी है. घायलों को एक गाड़ी से ले जाया गया था, जिस जब्त कर लिया गया है. घायलों को चिह्न्ति नहीं किया जा सका. पुलिस ने उस गाड़ी के मालिक, चालक व गांव के एक झोलाछापा डॉक्टर को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है.
मुर्शिदाबाद में धमाका
बहरमपुर : मुर्शिदाबाद जिले में शमशेरगंज स्थित एक मकान में गुरुवार तड़के बम विस्फोट हो गया. इस मकान का उपयोग बीडी श्रमिक बीडी बनाने के तौर पर करते थे. विस्फोट में कोई भी हताहत नहीं हुआ, लेकिन मकान के परिसर की दीवार को क्षति पहुंची है.
विस्फोट के समय वहां कोई भी श्रमिक मौजूद नहीं था. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बम निरोधक दस्ते को सूचना दे दी गयी है. पुलिस विस्फोट के कारण का पता लगा रही है.
बासंती में ब्लास्ट, एक मरा
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले में हुए बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि बासंती निवासी जगदीश मंडल बुधवार रात बमों को अपने घर से दूसरी जगह ले जा रहा था. उसी दौरान एक बम फट गया. मंडल को गंभीर हालत में बसानी ब्लॉक अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने मंडल के मकान से बड़ी संख्या में बम बरामद किया है. बम जब्त कर लिये. स्थानीय लोगों का आरोप है कि मंडल तृणमूल कांग्रेस का समर्थक था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें