कोलकाता: छात्रों पर पुलिस कार्रवाई व कुलपति अभिजीत चक्रवर्ती के इस्तीफे की मांग को लेकर यादवपुर विश्वविद्यालय के विज्ञान विभाग के छात्रों ने आंदोलन जारी रखने की घोषणा की, लेकिन क्लास बॉयकाट समाप्त कर दिया है.
वहीं क्लास बायकाट समाप्त करने के सबंध में कला व विज्ञान विभाग के छात्र शुक्रवार को फैसला लेंगे. बुधवार को अंगरेजी विभाग के द्वितीय वर्ष के छात्रों ने पेड़ के नीचे कक्षाएं कीं, हालांकि विज्ञान विभाग के छात्रों ने कक्षाओं में उपस्थित रहने की घोषणा की है.
लेकिन वे एटेंडेंस नहीं देंगे. दूसरी ओर, गुरुवार को पुलिस कार्रवाई के एक माह पूरे होंगे. छात्रों द्वारा गुरुवार को 24 घंटे का अनशन किया जायेगा. बुधवार को ही विश्वविद्यालय में प्रवेश को लेकर गार्ड के साथ छात्रों की झड़प हुई, लेकिन बाद में विश्वविद्यालय प्रबंधन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. दूसरी ओर, विश्वविद्यालय के कुलपति अभिजीत चक्रवर्ती गुरुवार को भी विश्वविद्यालय में अनुपस्थित रहे.