23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुस्साहस: पुलिस पर महिलाओं ने किया हमला ईंट-पत्थर से मारा

हावड़ा: काफी दिनों से फरार एक आरोपी को दबोचने गयी पुलिस पर महिलाओं ने हमला बोल दिया. पुलिस पर ईंट-पत्थर फेंके. यह घटना हावड़ा के पांचला अंतर्गत गांवबेड़िया ग्राम में सोमवार देर रात घटी. पुलिस के मुताबिक, एक मामले में आरोपी सलीम मोल्लाह काफी दिनों से फरार है. पुलिस को सोमवार रात गुप्त सूचना मिली […]

हावड़ा: काफी दिनों से फरार एक आरोपी को दबोचने गयी पुलिस पर महिलाओं ने हमला बोल दिया. पुलिस पर ईंट-पत्थर फेंके. यह घटना हावड़ा के पांचला अंतर्गत गांवबेड़िया ग्राम में सोमवार देर रात घटी. पुलिस के मुताबिक, एक मामले में आरोपी सलीम मोल्लाह काफी दिनों से फरार है. पुलिस को सोमवार रात गुप्त सूचना मिली कि सलीम परिवार के लोगों से मिलने अपने घर आया है. इसके बाद पांचला थाने की पुलिस ने रात लगभग एक बजे सलीम को गिरफ्तार करने उसके घर के पास पहुंची. वहां पुलिस पर हमला कर दिया गया. मजबूरन उसे लौट जाना पड़ा.

पुलिस का कहना है कि उस समय पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी नहीं थे. इलाके की महिलाओं को पुलिस के वहां पहुंचने की भनक लग गयी थी. आरोपी को पुलिस से बचा कर वहां से भगाने के उद्देश्य से महिलाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया. महिलाएं पुलिसकर्मियों को लक्ष्य कर ईंट-पत्थर फेंकने लगीं.

गांव की महिलाओं ने सभी पुलिसकर्मियों को घेर लिया. बाध्य होकर जान बचा कर वहां से भागने के अलावा पुलिस के पास कोई दूसरा उपाय नहीं था. कुछ देर बाद आसपास के थानों से अतिरिक्त फोर्स लेकर पांचला थाना के अधिकारी दोबारा सलीम को गिरफ्तार करने के लिए वहां पहुंचे, तब तक वह वहां से भाग चुका था.

लिहाजा पुलिस ने आरोपी को फरार होने में मदद करने के आरोप में वहां से दो युवकों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में दोनों युवकों के बांग्लादेशी होने की जानकारी मिली. हाल में बर्दवान कांड में बांग्लादेशी का लिंक का खुलासा होने के बाद से पुलिस सतर्क है. लिहाजा इन दोनों बांग्लादेशियों की गिरफ्तारी की सूचना एनआइए के अधिकारियों को दे दी गयी है. पुलिस के काम में बाधा डालने व एक वांटेड आरोपी को भगाने में मदद करने के आरोप में पुलिस इलाके के कुछ अन्य लोगों को दबोचने के प्रयास में जुट गयी है. महिलाओं के इस हमले के कारण पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सकते में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें