कोलकाता: वाममोरचा ने सिंचाई विभाग पर सौंदर्यीकरण के नाम पर बेलियाघाटा खाल को भरने का आरोप लगया है. बेलियाघाटा व कैनल साउथ रोड के बीच यह खाल गुजरती है. सिंचाई विभाग ने काफी वक्त पहले इस खाल की सफाई व सौंदर्यीकरण का काम अपने हाथ में ले रखा है.
इस खाल का एक हिस्सा पास से गुजरनेवाले निकासी खाल से जा कर मिल गया है. 34 नंबर वार्ड की वाम मोरचा पार्षद झुमा दास का आरोप है कि सफाई के नाम पर सिंचाई विभाग उसी हिस्से को भर दे रहा है. इस कारण 34 व 57 नंबर वार्ड के साथ-साथ दो नंबर बोरो के अंतर्गत पड़नेवाला एक बड़ा इलाका जल जमाव की समस्या से परेशान है.
हालांकि 57 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद जीवन साहा इस आरोप को मानने के लिए तैयार नहीं हैं. खाल का वह हिस्सा पहले ही भरा जा चुका है. उन्होंने कहा कि जमीन का वह हिस्सा सरकार के हाथों में ही है. उस पर किसी निजी व्यक्ति का कब्जा नहीं है. निगम में विपक्ष की नेता रूपा बागची मुद्दा को सिंचाई विभाग के अधिकारियों के समक्ष उठायेंगी.