Advertisement
मुख्यमंत्री से हो पूछताछ
कोलकाता : सारधा चिटफंड मामले में तृणमूल कांग्रेस के सांसदों व नेताओं से सीबीआइ की पूछताछ को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व तृणमूल कांग्रेस की सरकार की भूमिका पर माकपा ने एक बार फिर सवाल उठाये हैं. पार्टी ने इस मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी पूछताछ करने की मांग की है. माकपा नेता […]
कोलकाता : सारधा चिटफंड मामले में तृणमूल कांग्रेस के सांसदों व नेताओं से सीबीआइ की पूछताछ को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व तृणमूल कांग्रेस की सरकार की भूमिका पर माकपा ने एक बार फिर सवाल उठाये हैं. पार्टी ने इस मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी पूछताछ करने की मांग की है.
माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि सीबीआइ की जांच में एक के बाद एक नये व प्रभावशाली लोगों के नामों के खुलासे हो रहे हैं. इनमें कई तृणमूल कांग्रेस के करीबी हैं, तो कई तृणमूल कांग्रेस के नेता हैं.
जांच प्रक्रिया में तृणमूल के प्रभावशाली नेताओं के नाम भी सामने आ रहे हैं. उन्होंने सवाल किया कि इसके पहले की जांच में इन लोगों के नाम क्यों सामने नहीं आये थे? उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि सत्तारूढ़ दल की ओर से घोटाला करनेवालों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है.
माकपा नेता ने सारधा कांड में सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए इस मामले की जांच में मुख्यमंत्री से पूछताछ की मांग की है. सुजन चक्रवर्ती शुक्रवार को महानगर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर सीटू के आला नेता श्यामल चक्रवर्ती, मिनती घोष, एसएफआइ नेता देव ज्योति दास समेत अन्य नेता मौजूद थे. सीटू नेता श्यामल चक्रवर्ती ने कहा कि वामपंथी दल पहले से ही सारधा कांड की जांच सीबीआइ से कराने की मांग थे. सारधा कांड में हुई गिरफ्तारी एवं पूछताछ मामले में सरकार की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सारधा कांड के विरोध में माकपा की तमाम इकाइयों द्वारा 15 सितंबर को महानगर में विरोध रैली निकाली जायेगी. रैली सुबोध मल्लिक स्क्वायर से निकाली जायेगी जो रानी रासमणि एवेन्यू पर समाप्त होगी. वहां सारधा कांड के खिलाफ विरोध सभा भी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement