28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न थानों के समक्ष प्रदर्शन

आसनसोल/बर्नपुर/ सीतारामपुर/कुल्टी : अरबों रूपये के सारधा चिटफंड घोटाले में नाम आने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी की आसनसोल मंडल कमेटी के नेतृत्व में शुक्रवार को आसनसोल दक्षिण, आसनसोल उत्तर थाना तथा हीरापुर थाना पर प्रदर्शन किया. चिटफंड मामले में दोषियों को जल्द गिरफ्तारी करने […]

आसनसोल/बर्नपुर/ सीतारामपुर/कुल्टी : अरबों रूपये के सारधा चिटफंड घोटाले में नाम आने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी की आसनसोल मंडल कमेटी के नेतृत्व में शुक्रवार को आसनसोल दक्षिण, आसनसोल उत्तर थाना तथा हीरापुर थाना पर प्रदर्शन किया. चिटफंड मामले में दोषियों को जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की गयी.

मंडल अध्यक्ष भिगू ठाकुर, एसएन लांबा, नीलू हाजरा, राम अधिकारी, श्यामा चरण दत्त, दिलीप प्रसाद, राजा वर्मा, सुदीप चौधरी, सुधीर मोदी, ऋषि बाउरी, मिंटू भौमिक, रवींद्र प्रसाद, अनूप भगत, दीपक दास, दीपक मधुकर, दुलाल कुंडू, एसएन पांडे, ब्रम्हदेव पांडे, गणोश प्रसाद, विपिन पासवान, महिला मोरचा की साधना दे, रामचंद्र यादव, बापी साहा, विक्रम बेओरिया, बाबू साव, धनेष सिंह, तरुण सेनगुप्ता, बापी विलर, सायन बाउरी, गोविंद मंडल आदि मौजूद थे.

नेताओं ने कहा कि सारदा चिटफंड मामले की सीबीआई जांच में एक के बाद एक नयी जानकारियां सामने आ रही है. इस मामले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही. बार-बार सत्तापक्ष पार्टी के कई नेताओं की ओर इशारा होने के बावजूद आखिर क्यों कार्रवाई नहीं हो रही? सारधा घोटाले में निष्पक्ष जांच व संलिप्त आरोपियों को बेनकाब कर कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए. ताकि गरीब, असहाय लोगों की कमाई वापस हो सके. राज्य में नारी उत्पीड़न के मामले में सख्त कार्रवाई करने, भाजपा कर्मियों पर राज्य भर में किये जा रहे झूठे मामलों को बंद करने, सारदा चिटफंड में निवेश करने वालों की राशि वापस दिलाने, पुलिस द्वारा राज्य में निष्पक्ष व सही कार्रवाई करने आदि की मांग की गयी.

वक्ताओं ने कहा कि स्थानीय पुलिस सत्तापक्ष नेताओं के इशारों पर कार्य कर रही है, जिस कारण पार्टी कर्मियों पर झूठे मामले कर भाजपा को राज्य में कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है. इससे साफ है कि पार्टी के बढ़ते जनाधार देख कर सत्तापक्ष की नेता व सुप्रीमो घबड़ा गयी है. इसी कारण से निकाय चुनावों की तिथि भी पीछे की गयी. लेकिन उनकी ओर से जितने अत्याचार किये जायेंगे, पार्टी और मजबूती की ओर जायेगी.

हीरापुर ब्लॉक कमेटी ने बारी मैदान मोड़ से रैली निकाली. हीरापुर थाना के समक्ष पहुंच रैली सभा में तब्दील हो गयी. ब्लॉक अध्यक्ष दिलिप दे,महासचिव बाप्पा चटर्जी, जिला सचिव अजय कुशवाहा, उपाध्यक्ष अखिल राय आदि ने हीरापुर थाना प्रभारी अभिजीत चटर्जी को ज्ञापन सौंपा. ब्लॉक अध्यक्ष श्री दे ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री स्वयं नारी होने के बावजूद राज्य में नारी उत्पीड़न लगातार जारी है. महिलाओं व स्कूल-कॉलेज के छात्राओं के साथ छेड़खानी आम बात बन गयी है. राज्य में प्रशासन भी सत्तापक्ष के दबाब में निदरेशों को पकड़ रही है और दोषियों को खुलेआम गुनाह करने के लिये छोड़ दे रही है. भाजममो के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, महिला मोर्चा की ब्लॉक अध्यक्ष रागिनी सिंह, ब्लॉक उपाध्यक्ष विद्युत कर्मकार, कोषाध्यक्ष राजाराम सिंह, शंभू प्रसाद आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

कुल्टी प्रखंड भाजपा के बैनर तले पार्टी कर्मियों ने कुल्टी थाना के समक्ष प्रदर्शन किया. जिला उपाध्यक्ष डॉ अजय पोद्दार , प्रखंड अध्यक्ष प्रेमनाथ पांडे, भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, कुल्टी प्रखंड सचिव अजय सिंह, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रखंड सचिव सुधा झा आदि मौजूद थे. थानेदार दिलिप पाल को ज्ञापन सौंपा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें