कोलकाता: कंप्यूटर के इस युग में कुछ पढ़े लिखे लोग अपने को डॉक्टर समझने लगते हैं. वे अपने कुछ रोगों का उपचार खुद करना शुरू कर देते है. खासकर किडनी के पथरी रोग से पीड़ित लोग अपना इलाज खुद करने की कोशिश शुरू कर देते है और इसके मद्देनजर वह बीयर का सेवन करना शुरू कर देते. उन्हें लगता है कि बीयर के सेवन से उनकी किडनी की पथरी निकल जायेगी.
पर, इसकी वास्तविकता क्या है इसपर गौर करने की आवश्यकता है. यह लोगों की गलतफहमी के अलावा कुछ नहीं है. मेडिकल साइंस के अनुसार, पथरी के मरीजों को बीयर पीने की लत उनके लिए भारी पड़ सकती है. मरीज को इससे बचने की पूरी कोशिश करनी चाहिए. यह कहना है आरजी स्टोन यूरोलॉजी व लैप्रोस्कोपी हॉस्पिटल के वरिष्ट यूरोलॉजिस्ट डॉ अमिताभ मुखर्जी का.
बीयर से पेशाब में बढ़ जाती है एसिड की मात्र
डॉ मुखर्जी के अनुसार लंबे समय से किडनी स्टोन से ग्रसित अधिकांश लोग अधिक मात्रा में बियर का सेवन करते हैं. उन्हें लगता है बीयर पीने से पथरी निकल जायेगी, लेकिन ऐसा नहीं है. बीयर पीने से पेशाब में एसिड की मात्र बढ़ जाती है. लंबे समय से लगातार बीयर पीने से एसिड का स्तर बढ़कर किडनी में पथरी का निर्माण करता है. वहीं, बीयर के अमाशय में पहुंचने पर यह पाचक रस को उत्तेजित करने में मदद करता है, जिससे पाचक रस आहार नली के ऊपर चढ़ कर सीने में जलन पैदा करता है.
पथरी से दूर रखता है नीबू पानी
डॉ मुखर्जी के अनुसार, प्रतिदिन नींबू पानी का सेवन करना किडनी रोग से दूर रखता है. हर दिन कम से कम एक गिलास नींबू पानी पीना चाहिए. नींबू में विटामिन सी पाया जाता है, जो पेशाब में साइट्रेट का स्तर बढ़ाकर पथरी बनने से रोकता है.