कोलकाता: प्रेसिडेंसी जेल के एक वार्डन के लापता बेटे का रविवार सुबह ओडिशा के एक होटल में रहस्यमयी हालत में शव पाया गया. मृतक बेटे का नाम शुभंकर दे है. गत आठ अगस्त को प्रेसिडेंसी जेल के स्टाफ क्वार्टर से वह अपनी पत्नी लाबोनी दे के साथ लापता था.
शुभंकर के पिता साधन चंद्र दे ने प्रेसिडेंसी जेल में वार्डन हैं. बेटे के लापता होने की शिकायत उन्होंने गत आठ अगस्त को अलीपुर थाने में दर्ज करायी थी. जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका बेटा एक निजी कंपनी में काम करता है.
कुछ ही दिन पहले उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद से उसका उसकी पत्नी के साथ विवाद होता रहता था. लेकिन पारिवारिक विवाद को लेकर वे इसे ज्यादा महत्व नहीं देते थे. आठ अगस्त को अचानक दोनों अपने कमरे से गायब मिले. लापता की इस शिकायत के बाद से अलीपुर थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.
अलीपुर थाने के अधिकारियों के मुताबिक रविवार को ओडिशा के राउरकेला के प्लांट साइट पुलिस थाने की अधिकारियों को एमएन इंटरनेशनल होटल के पांच नंबर कमरे से एक व्यक्ति का फंदे लटका शव मिला. जांच करने पर पुलिस को कोलकाता के अलीपुर में उसके रहने की जानकारी मिली. जिसके बाद उनके घरवालों को इसकी खबर दी गयी. ओडिशा पुलिस के मुताबिक कमरे से एक सुसाइड नोट उन्हें मिला है. जिसमें शुभंकर ने पत्नी को अपने साथ ले जाने का उल्लेख किया है. इससे आशंका लगायी जा रही है कि उसने अपनी पत्नी का कत्ल कर यहां फांसी लगा ली. लेकिन उसकी पत्नी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. होटल में भी वह अकेला ही रुका था. उसकी पत्नी की तलाश जारी है.