हुगली : परीक्षा में पेपर लीक होना फैशन हो गया. यह बात मंगलवार को रिसड़ा में पालिका चुनाव की प्रस्तुति सभा के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहीं.
Advertisement
पेपर लीक होना बन गया है फैशन : दिलीप
हुगली : परीक्षा में पेपर लीक होना फैशन हो गया. यह बात मंगलवार को रिसड़ा में पालिका चुनाव की प्रस्तुति सभा के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहीं. उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप पर आज उन्होंने भी देखा कि माध्यमिक परीक्षा के प्रथम दिन ही बांग्ला के पेपर फ्लाश हो […]
उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप पर आज उन्होंने भी देखा कि माध्यमिक परीक्षा के प्रथम दिन ही बांग्ला के पेपर फ्लाश हो चुका है. शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को धन्यवाद कि उन्होंने ट्रेडीशन बरकरार रखा है.
नगरपालिका चुनाव की तिथि घोषणा को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार अपने विचार प्रकट कर चुकी है, लेकिन वह चुनाव आयोग से अपील करेंगे कि विरोधियों को भी उनका मत रखने का मौका दिया जाये. चुनाव प्रचार के लिए कम से कम 25 दिन का समय दिया जाये. उन्होंने आरोप लगाया कि कट मनी लेने के कारण राज्य के कई हिस्से में ब्रिज बनाने का काम रुका हुआ है. कट मनी लेने का जो आरोप उनलोगों ने भाजपा पर लगाया है, वह बेबुनियाद है. उसकी जांच करवायी जाये. दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो.सभा का आयोजन रिसड़ा भाजपा मंडल की ओर से विजय पांडेय ने किया था.
इस अवसर पर श्रीरामपुर भाजपा सांगठनिक जिला के अध्यक्ष श्यामल बसु, महिला सांगठनिक जिला के अध्यक्ष शशि सिंह, कृष्णा भट्टाचार्य, किशन साव, कार्तिक साव, रंधीर राय, शंभू साव, कमल प्रसाद साव, अशोक साव, नरेश सिन्हा सहित कई अन्य नेता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement