23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पल-पल में होता है रेलगेट जाम, परेशानी में अावाम

गिरि मैदान रेलवे हॉल्ट स्टेशन से सटे लेवल क्रॉसिंग गेट पर जाम लगने से लोगों को हो रही परेशानी खड़गपुर-मेदिनीपुर रेलवे स्टेशन और खड़गपुर शहर के बीचों बीच मौजूद है गिरि मैदान रेलवे हाल्ट स्टेशन प्रतिदिन 60 ट्रेनें गुजरती हैं इलाके से नये ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में हो रहा विलंब व खड़गपुर नगर थाना […]

गिरि मैदान रेलवे हॉल्ट स्टेशन से सटे लेवल क्रॉसिंग गेट पर जाम लगने से लोगों को हो रही परेशानी

खड़गपुर-मेदिनीपुर रेलवे स्टेशन और खड़गपुर शहर के बीचों बीच मौजूद है गिरि मैदान रेलवे हाल्ट स्टेशन प्रतिदिन
60 ट्रेनें गुजरती हैं इलाके से
नये ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में हो रहा विलंब व खड़गपुर नगर थाना के समक्ष एक पुल के टूटने से लग रहा जाम
खड़गपुर : शहर के गेट बाजार और अरोरा चौक इलाके से सटे गिरि मैदान रेलवे स्टेशन के पास लेवल क्रॉसिंग में पल-पल रेल गेट के जाम हो जाने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है. गौरतलब है कि गिरि मैदान रेलवे हाल्ट स्टेशन खड़गपुर शहर के बीचोंबीच है. शहर के मालिंचा, खरिदा, नीमपुरा, मथुराकाटी, गेट बाजार, गोल बाजार सहित शहर के आसपास के इलाकों में जाने की यह मुख्य सड़क है.
इधर खड़गपुर नगर थाना के समक्ष एक ओवरब्रिज लगभग डेढ़ सालों से टूटा होने और गिरि मैदान रेलवे हाल्ट स्टेशन के निकट बन रहे नये ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में विलंब से इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था काफी चरमरा गयी है. गिरि मैदान रेलवे हाल्ट स्टेशन से प्रतिदिन लोकल, एक्सप्रेस और मालगाड़ी सहित कुल 60 ट्रेनें गुजरती हैं जिस कारण इलाके में पल-पल में लेवल क्रासिंग का गेट बंद हो जाता है.
गाड़ियों के गुजरने के बाद भीड़ को हटने में आधे घंटे से अधिक समय लग जाता है जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है. खास कर इलाके से गुजरने वाले रेलवे वर्कशॉप और वैगन शॉप के रेलकर्मियों, स्कूल के बच्चों और खड़गपुर-झाड़ग्राम रूट पर चलने वाली बसों के चालकों के लिए गिरि मैदान रेलवे हाल्ट स्टेशन सिरदर्द बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें