24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूड़े में फेंके गये लॉटरी टिकट ने सब्जीवाले को बना दिया करोड़पति

कोलकाता : कहते हैं आदमी की किस्मत कब करवट बदल ले, कुछ कहा नहीं जा सकता. किस्मत के चलते ही इंसान पल भर में फर्श से अर्श पर तो अर्श से फर्श पर आ जाता है. कुछ ऐसा ही वाकया कोलकता में हुआ. यहां सब्जी बेचनेवाले एक शख्स की किस्मत ने ऐसी करवट बदली की […]

कोलकाता : कहते हैं आदमी की किस्मत कब करवट बदल ले, कुछ कहा नहीं जा सकता. किस्मत के चलते ही इंसान पल भर में फर्श से अर्श पर तो अर्श से फर्श पर आ जाता है. कुछ ऐसा ही वाकया कोलकता में हुआ. यहां सब्जी बेचनेवाले एक शख्स की किस्मत ने ऐसी करवट बदली की दो जून की रोटी के लिए खून-पसीना एक करनेवाला रातोंरात करोड़पति बन गया.

कोलकाता में एक सब्जी विक्रेता की एक करोड़ रुपये की लॉटरी लग गयी और उसने एक करोड़ रुपये जीत लिये. जानकारी के मुताबिक, दमदम इलाके में सब्जी की दुकान चलानेवाले सादिक ने नये साल के पर नगालैंड लॉटरी के पांच टिकट खरीदे थे.

दो जनवरी को लॉटरी के इनाम घोषित हुए. कुछ लोगों ने कहा था कि वह इनाम नहीं जीत सका है. इससे नाराज उसने अपने टिकट कूड़ेदान में फेंक दिये थे, लेकिन दूसरे दिन सादिक सामान लेने बाजार पहुंचा तो लॉटरी बेचनेवाले ने उससे टिकट के बारे में पूछते हुए कहा कि उसे एक करोड़ का इनाम लगा है. लॉटरी विक्रेता की बात सुन सादिक के पैरों तले जमीन खिसक गयी, क्योंकि वह सारे टिकट कूड़ेदान में फेंक चुका था. वह फौरन घर गया और अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मिल कर कूड़ेदान से टिकट खोजने शुरू किये. काफी मशक्कत के बाद लॉटरी के टिकट मिल गये.
चार अन्य टिकटों पर भी एक-एक लाख का इनाम : खास बात यह कि सादिक ने जो पांच टिकट खरीदे थे, उसमें उन्हें एक पर एक करोड़ और शेष चार टिकटों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम लगा. सादिक ने बताया कि लॉटरी बेचने वाले दुकानदार ने उसे बताया कि उसके एक टिकट पर एक करोड़ और बाकि चारों टिकटों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम लगा है.
बच्चों के लिए बुक करायी एसयूवी
सादिक को लॉटरी के इनाम के रुपये के लिए अभी 1-2 महीने इंतजार करना होगा, लेकिन सादिक और उसकी पत्नी अमीना ने रुपये को लेकर प्लान तैयार कर लिया है. सादिक की पत्नी अमीना ने कहा कि लॉटरी के रुपये से उनका जीवन बदल सकता है.
अमीना ने बताया कि सादिक ने अपने बच्चों के लिए एक एसयूवी बुक करायी है. इसके अलावा अपने बच्चे को अच्छे स्कूल में पढ़ाई के लिए भेजना चाहती हैं. एक अच्छा घर खरीदना चाहती है.
अमीना ने कहा कि उनका परिवार काफी खुश है और अब वह इन रुपयों के आने का इंतजार कर रही हैं. बताया जा रहा है कि सादिक और अमीना को लॉटरी टिकट की यह राशि अगले 2-3 महीने में मिल सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें