25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”वॉरियर्स” संभालेंगी कोलकाता की सुरक्षा

कोलकाता : महानगर में महिलाओं‍ की सुरक्षा व मनचलों पर निगरानी रखने के लिए कोलकाता पुलिस की तरफ से पहली महिला पुलिस टीम ‘विनर्स’ को सड़कों पर उतारा गया था. इस टीम की कार्य कुशलता के बाद अब क्रिसमस के पहले मंगलवार को महिलाओं‍ की सुरक्षा के साथ महानगर की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान […]

कोलकाता : महानगर में महिलाओं‍ की सुरक्षा व मनचलों पर निगरानी रखने के लिए कोलकाता पुलिस की तरफ से पहली महिला पुलिस टीम ‘विनर्स’ को सड़कों पर उतारा गया था. इस टीम की कार्य कुशलता के बाद अब क्रिसमस के पहले मंगलवार को महिलाओं‍ की सुरक्षा के साथ महानगर की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए कोलकाता पुलिस की तरफ से पहली महिला कमांडो टीम ‘वॉरियर्स’ को सड़कों पर सुरक्षा की ड्यूटी पर उतारा गया है.

इस टीम में 30 महिला सदस्य हैं. यह टीम फिटनेस, मास्किंग व चढ़ाई की ट्रेनिंग से परिपूर्ण हैं. अत्याधुनिक हथियार एक्सकैलिबर राइफल से लैस होकर महानगर के प्रमुख स्थलों की सुरक्षा में यह टीम तैनात है. कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक हाल ही में राज्य पुलिस से 200 महिला कांस्टेबल को डेप्यूटेशन पर कोलकाता पुलिस में लाया गया था. इनमें से ट्रेनिंग पूरी करनेवाली 30 महिलाओं को इस टीम के लिए चुना गया है.

बाकी महिला सदस्यों को रिजर्व फोर्स व विनर्स टीम के साथ जोड़ा गया है. कोलकाता पुलिस के सीपी अनुज शर्मा ने बताया कि ‘विनर्स’ टीम की सफलता के बाद उनका पूरा विश्वास है कि अब ‘वारियर्स’ की सदस्य अपनी जिम्मेदारियों पर पूरी तरह से खरी उतरेंगी. 24 घंटे इस टीम की सदस्य को महानगर की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें