मृतकों की नहीं हो सकी है पहचान
Advertisement
बम विस्फोट में तीन की मौत
मृतकों की नहीं हो सकी है पहचान बम बनाते समय विस्फोट की आशंका कोलकाता : मुर्शिदाबाद के जलंगी में बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गयी है. सोमवार की रात को जलंगी के एक घर में जोरदार विस्फोट की घटना घटी. विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया. स्थानीय लोगों को घटनास्थल पर तीन […]
बम बनाते समय विस्फोट की आशंका
कोलकाता : मुर्शिदाबाद के जलंगी में बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गयी है. सोमवार की रात को जलंगी के एक घर में जोरदार विस्फोट की घटना घटी. विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया. स्थानीय लोगों को घटनास्थल पर तीन लोग जले हुए हालत में मिले. उन लोगों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी, हालांकि खबर लिखे जाने तक उनके नाम की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय पुलिस का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि वे असामाजिक तत्व थे और बम बना रहे थे.
बम बनाते समय बम फट गया और वे लोग बुरी तरह से घायल हो गये और उनकी मौत हो गयी, हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि विस्फोट की घटना कैसे घटी है. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement