28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलूर के बीका बैंक्वेट में फैमिली डांडिया ने मचायी धूम

हावड़ा : नवकीर्ति वेब मीडिया एंड टेक्नोलॉजिस प्रा.लि. की ओर से आयोजित फैमिली डांडिया उत्सव ने दुर्गा पूजा के दौरान खूब वाहवाही बटोरी. चार से सात अक्तूबर तक बेलूर के रंगोली मॉल के बीका बैंक्वेट में आयोजित इस डांडिया उत्सव की शुरुआत भले ही धीमी रही लेकिन धीरे-धीरे इसने रफ्तार पकड़ ली. आयोजक संस्था के […]

हावड़ा : नवकीर्ति वेब मीडिया एंड टेक्नोलॉजिस प्रा.लि. की ओर से आयोजित फैमिली डांडिया उत्सव ने दुर्गा पूजा के दौरान खूब वाहवाही बटोरी. चार से सात अक्तूबर तक बेलूर के रंगोली मॉल के बीका बैंक्वेट में आयोजित इस डांडिया उत्सव की शुरुआत भले ही धीमी रही लेकिन धीरे-धीरे इसने रफ्तार पकड़ ली. आयोजक संस्था के प्रबंध निदेशक नवीन कुमार शर्मा ने कहा कि डांडिया उत्सव के आखिरी दो दिनों में लोगों की मौजूदगी और उनका उत्साह देखते ही बन रहा था.

उन्होंने दावा किया कि हावड़ा और हुगली में यह अब तक का सबसे बड़ा डांडिया उत्सव था. डांडिया में भाग लेने वालों के लिए फ्री पार्किंग, मजबूत सुरक्षा, उनके बच्चों के लिए खेलकूद का इंतजाम, फैमिली सेल्फी जोन आदि की व्यवस्था थी. इसके अलावा बीका की ओर से शुद्ध शाकाहारी भोजन का भी प्रबंध था.
डांडिया में डीजे निक्स, डीजे नीलाश्री, एमसी नेहा, जीतेन कलवानी म्यूजिकल ट्रूप, बीटबॉक्सर अयान और आरजे इश्क श्रेया की प्रस्तुति रही. पूजा में बारिश, ट्रैफिक जाम के बावजूद डांडिया का उत्सव सफल रहा. डांडिया में हिस्सा लेनेवाले भवानीपुर के अशोक तिवारी ने कहा कि फैमिली डांडिया की व्यवस्था को देख कर उन्होंने उसके चारों दिन पास खरीदे थे. डांडिया के आखिरी दिन यानी सात अक्तूबर को युवा के पसंदीदा, एमटीवी रोडीस और स्पिट्सविला से लोकप्रिय, तरुण सोलंकी पहुंचे. फैमिली डांडिया उत्सव का मीडिया पार्टनर प्रभात खबर था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें