हावड़ा : हावड़ा स्टेशन में प्रवेश करने के दौरान डाउन मोसाग्राम लोकल ट्रेन बेपटरी हो गई. इस दौरान ट्रेन की दो बोगियां रेल लाइन से उतर गयीं. उक्त घटना हावड़ा स्टेशन की पांचवीं लाइन में आरआरआई केबिन के पास हुआ.
घटना के वक्त ट्रेन में काफी लोग सवार थे. हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद ट्रेनों का परिचालन थोड़े समय के लिए बाधित हो गया. घटना की जानकारी होते ही रेलवे सुरक्षा बल, रेलवे इंजीनियरिंग और परिचालन विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. खबर लिखे जाने तक लाइन में युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य चलाया रहा था. घटनास्थल पर रेलवे के उच्च अधिकारी कैंप किये हुए थे.