कोलकाता: राजस्थान रॉयल्स के सह मालिक राज कुंद्रा के खिलाफ सट्टेबाजी के आरोपों से परेशान बीसीसीआइ ने इस मसले पर चर्चा करने और जरूरी हुआ तो कार्रवाई करने के लिए सोमवार को नयी दिल्ली में कार्यकारिणी की आपात बैठक बुलायी है. बीसीसीआइ कार्य समूह के प्रमुख जगमोहन डालमिया ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज कुंद्रा की सट्टेबाजी में भागीदारी के संपूर्ण मसले पर बैठक में चर्चा की जायेगी. डालमिया ने कहा कि सारी जानकारी लेने के बाद अगर किसी तरह की कड़ी कार्रवाई की जरूरत पड़ी तो हम इस पर गौर करेंगे.
डालमिया ने कहा कि बड़ौदा क्रिकेट संघ के संजय पटेल बीसीसीआइ के नये सचिव होंगे. जबकि कोषाध्यक्ष पद की घोषणा बाद में की जायेगी.
थोड़ इंतजार कीजिये
डालमिया से जब भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के कथित हितों के टकराव मसले के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि बीसीसीआइ इस पर लीपापोती नहीं करेगा बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी समाप्त होने का इंतजार करेगा. अभी जब चैंपियंस ट्रॉफी चल रही है तो हम टीम माहौल को नहीं बिगाड़ना चाहते हैं. कृपया इंतजार करें.
बोर्ड करेगा इंतजार
कुंद्रा को लेकर डालमिया से पूछा गया कि क्या राजस्थान रॉयल्स को बरखास्त किया जा सकता है, तो उन्होंने कहा कि बोर्ड पर्याप्त सबूत मिलने तक इंतजार करेगा. उन्होंने कहा कि जब तक आपने मसले पर गौर हीं नहीं किया तब तक आप कैसे फैसले पर पहुंच सकते हो. हम कैसे निष्कर्ष पर पहुंच सकते हैं. अभी इसकी शुरुआत हुई है. आपको इंतजार करना होगा.
मिल गयी है रिपोर्ट
डालमिया ने कहा कि बीसीसीआइ को अपनी भ्रष्टाचार निरोधक और सुरक्षा इकाई के प्रमुख रवि सवानी की अंतरिम रिपोर्ट मिल गयी है लेकिन इस मसले पर कुछ भी ठोस नहीं कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि अंतरिम रिपोर्ट बीसीसीआइ (मुंबई) को सौंप दी गयी है. दिल्ली और मुंबई पुलिस से सूचना मांगी गयी है. उन्होंने अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करायी है. एक बार जब हमें वह मिल जायेगी तो बता देंगे.