Advertisement
डलहौसी इलाके में धमाके से सनसनी
कोलकाता : आम दिनों की तुलना में छुट्टियों में सुनसान रहनेवाला मध्य कोलकाता का डलहौसी इलाका रविवार शाम विस्फोट से दहल उठा. घटना शाम 6.30 बजे के करीब स्टीफन हाउस के पास फुटपाथ पर हुई. भूमिगत धमाके से 20 फीट तक फुटपाथ क्षतिग्रस्त हो गया. खबर पाकर हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस पहुंची. कुछ ही […]
कोलकाता : आम दिनों की तुलना में छुट्टियों में सुनसान रहनेवाला मध्य कोलकाता का डलहौसी इलाका रविवार शाम विस्फोट से दहल उठा. घटना शाम 6.30 बजे के करीब स्टीफन हाउस के पास फुटपाथ पर हुई. भूमिगत धमाके से 20 फीट तक फुटपाथ क्षतिग्रस्त हो गया. खबर पाकर हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस पहुंची. कुछ ही देर में बम डिस्पोजल स्क्वायड भी खोजी कुत्ते के साथ आ गया.
काफी देर तक जांच के बावजूद मौके से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. घटनास्थल से 50 से 70 मीटर की दूरी पर मेट्रो रेलवे का काम चल रहा है. मेट्रो रेल अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे.
मामले में पुलिस का कहना है कि बिजली विभाग के अंडर ग्राउंड केबल में यह विस्फोट होने का अनुमान लगाया जा रहा है. विस्फोट से फुटपाथ काफी दूर तक क्षतिग्रस्त हुआ है. जहां यह घटना हुई, वहां बिजली विभाग का अंडर ग्राउंड वितरण प्वाइंट है.
वहां विस्फोट कैसे हुआ, इसकी गहरायी से जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जहां यह घटना हुई है, वहां आम दिनों में सैकड़ों लोग आवाजाही करते हैं. रविवार का दिन होने के कारण फुटपाथ पर लोग नहीं थे और इलाका सुनसान था. कामकाजी दिन में यह घटना होने से बड़ा नुकसान हो सकता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement