विधाननगर नगरनिगम के 38 नंबर वार्ड में उड़ाया गया ड्रोन
Advertisement
डेंगू की जानकारी के लिए ड्रोन का सहारा
विधाननगर नगरनिगम के 38 नंबर वार्ड में उड़ाया गया ड्रोन कोलकाता : विधाननगर नगर निगम के 38 नंबर वार्ड के विभिन्न इलाकों में डेंगू से निपटने को ड्रोन से निगरानी की गयी. सोमवार को विधाननगर की मेयर कृष्णा चक्रवर्ती ने साल्टलेक के दत्ताबाद के बाली माठ मैदान इलाके में आयोजित कार्यक्रम के जरिए ड्रोन से […]
कोलकाता : विधाननगर नगर निगम के 38 नंबर वार्ड के विभिन्न इलाकों में डेंगू से निपटने को ड्रोन से निगरानी की गयी. सोमवार को विधाननगर की मेयर कृष्णा चक्रवर्ती ने साल्टलेक के दत्ताबाद के बाली माठ मैदान इलाके में आयोजित कार्यक्रम के जरिए ड्रोन से निगरानी सेवा का शुभारंभ किया. कार्यक्रम की शुरुआत के बाद ही दत्ताबाद समेत वार्ड के समस्त इलाकों में डेंगू मच्छरों का लार्वा किन इलाकों में है और किन इलाकों में अधिक संभावना है?
उन सारे जगहों पर ड्रोन का इस्तेमाल कर देखा गया. मेयर कृष्णा चक्रवर्ती ने बताया कि आगामी दिन अन्य वार्डों में भी इसी तरह से ड्रोन का इस्तेमाल किया जायेगा. ड्रोन का इस्तेमाल मूल रूप से बहुमंजिली इमारतों से लेकर गंदगी वाले क्षेत्रों, जलजमाव और खाल इलाकों में ड्रोन के कैमरे से देखा गया. इस दौरान कुछ जगहों पर डेंगू के मच्छरों के लार्वा अधिक होने की आशंका जतायी गयी है.
उन्होंने बताया कि उन जगहों पर निगम के स्वास्थ्य कर्मचारियों की मदद से मच्छरों को मारने के लिए कीटनाशक और फॉग का इस्तेमाल किया जायेगा. मौके पर विधाननगर के एमएमआइसी देवाशीष जाना और 38 नंबर वार्ड के पार्षद निर्मल दत्ता समेत अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement