कोलकाता :कोलकाता नगर निगम के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी ने विधानसभा की फिशरीज की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है. अपने दूत के जरिये उन्होंने विधानसभा स्पीकर के पास अपना इस्तीफा भेजा. हालांकि स्पीकर बिमान बनर्जी ने कहा कि उनके पास अभी तक इस्तीफे की फाइल नहीं पहुंची है.
Advertisement
शोभन ने दिया विस की स्टैंडिंग कमेटी से इस्तीफा
कोलकाता :कोलकाता नगर निगम के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी ने विधानसभा की फिशरीज की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है. अपने दूत के जरिये उन्होंने विधानसभा स्पीकर के पास अपना इस्तीफा भेजा. हालांकि स्पीकर बिमान बनर्जी ने कहा कि उनके पास अभी तक इस्तीफे की फाइल नहीं पहुंची है. शोभन चटर्जी […]
शोभन चटर्जी के इस कदम की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने विधानसभा का अपमान किया है. वह स्टैडिंग कमेटी के चेयरमैन पद का महत्व नहीं समझते. कमेटी की बैठक में शामिल न होने की वजह से अन्य सदस्यों को भत्ता नहीं मिल पा रहा था और कमेटी का काम बंद हो गया था. इसके लिए पूरी तरह से शोभन चटर्जी ही जिम्मेदार हैं. यदि उन्हें चेयरमैन पद से हटना था, तो वह स्पीकर को सीधे कह सकते थे. लेकिन ऐसा न करके उन्होंने गैरजिम्मेदाराना हरकत की है. श्री बनर्जी ने यह भी कहा कि बतौर स्पीकर विधानसभा की गरिमा की रक्षा करना उनकी जिम्मेदारी है. लिहाजा शोभन चटर्जी के इस आचरण के खिलाफ वह कदम उठायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement