कोलकाता : दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन अंतर्गत हावड़ा -सांतरागाछी शाखा के सांतरागाछी स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज के उद्घाटन के लिए रविवार को 11.15 से रात 21.15 बजे तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा. इस दौरान अप लाइन और मिडिल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा. वहीं डाउन लाइन में ट्रेनों की आवागमन चालू रहेगा. इसको ध्यान में रखते हुए ट्रेनों को रद्द, परिचालन को सीमित और मार्ग में बदलाव किया गया है.
रद्द ट्रेनें
12847/12848 हावड़ा-दीघा-हावड़ा सुपर एसी एक्सप्रेस 28.07.19 को
12858 दीघा-हावड़ा ताम्रलिप्ता एक्सप्रेस
22897 हावड़ा-दीघा कंडारी एक्सप्रेस
·12074/12073 भुवनेश्वर-हावड़ा-भुवनेश्वर जन शताब्दी एक्सप्रेस
18646 हैदराबाद-हावड़ा ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस
18645 हावड़ा-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस
12814/12813 टाटानगर-हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस
·12278/12277 पुरी-हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्स.
12664 तिरुचिरापल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस
· 12663 हावड़ा -तिरुचिरापल्ली एक्सप्रेस
·12842 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-हावड़ा कोरोमंडल एक्सप्रेस
·12841 हावड़ा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्स.
18627/18628 हावड़ा-रांची-हावड़ा एक्सप्रेस
19660 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस
·19659 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस
58015/58016 हावड़ा-आद्रा-हावड़ा पैसेंजर
परिचालन सीमित
12828/12827 पुरुलिया-हावड़ा-पुरुलिया एक्सप्रेस 28 जुलाई को खड़गपुर तक ही जायेगी. 28 जुलाई को खड़गपुर-हावड़ा-खड़गपुर के बीच सेवा रद्द रहेगी.
18029 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शालीमार एक्सप्रेस 26 जुलाई को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होकर टाटानगर तक ही जायेगी. वहीं 28 जुलाई को 18030 शालीमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस टाटानगर से रवाना होगी.
· 58004/58003 भद्रक-हावड़ा-भद्रक पैसेंजर खड़गपुर तक ही जायेगी. 28 जुलाई को खड़गपुर-हावड़ा-खड़गपुर के बीच यह रद्द रहेगी.
मार्ग में बदलाव
.12504 अगरतला-बेंगलुरु कैंटोमेंट हमसफर एक्सप्रेस 27 जुलाई को भाय भट्टनगर-अंदुल-खड़गपुर चलेगी.
22512 कामाख्या-मुंबई एलटीटी कर्मभूमि एक्सप्रेस 27 जुलाई को भाया भट्टनगर-अंदुल-खड़गपुर चलेगी.
· 58012/58014 चक्रधरपुर / बोकारो स्टील सिटी-आद्रा-हावड़ा पैसेंजर 27 जुलाई को हावड़ा की जगह शालीमार पहुंचेगी.
· 58011/58013 हावड़ा-आद्रा-बोकारो स्टील सिटी / चक्रधरपुर पैसेंजर 28 जुलाई को हावड़ा की जगह शालीमार से रवाना होगी.
28 जुलाई को 30 ईएमयू लोकल ट्रेनें रद्द रहेगी. साथ ही 11 ईएमयू लोकल ट्रेन भाया मिदनापुर, पांसकुड़ा, खड़गपुर, हल्दिया होकर चलेगी.