23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालक कर रहा था छेड़खानी की कोशिश चलती टैक्सी से कूद पड़ी युवती

कोलकाता: खुद की आबरू बचाने के लिए टैक्सी में सवार एक युवती चलती टैक्सी से कूद पड़ी. घटना प्रगति मैदान इलाके में शनिवार देर रात घटी. टैक्सी चालक द्वारा छेड़खानी की हरकतों से तंग आकर खुद को सुरक्षित बचाने के लिए उसे यह तरीका अपनाना पड़ा. टैक्सी से बाहर निकलते ही उसने पुलिस वालों की […]

कोलकाता: खुद की आबरू बचाने के लिए टैक्सी में सवार एक युवती चलती टैक्सी से कूद पड़ी. घटना प्रगति मैदान इलाके में शनिवार देर रात घटी. टैक्सी चालक द्वारा छेड़खानी की हरकतों से तंग आकर खुद को सुरक्षित बचाने के लिए उसे यह तरीका अपनाना पड़ा.

टैक्सी से बाहर निकलते ही उसने पुलिस वालों की मदद मांगी. जिसके बाद रात्रि पहरे पर तैनात पुलिस कर्मियों ने काफी दूर तक पीछा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक का नाम लाल मोहन कुमार यादव (20) है. वह उत्तर कोलकाता के टालापार्क इलाके का रहने वाला है. प्रगति मैदान थाने की पुलिस ने उस टैक्सी को भी जब्त कर लिया है. अदालत में पेश करने पर उसे 14 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है.

क्या था मामला
26 वर्षीय पीड़िता ने शिकायत में प्रगति मैदान थाने के अधिकारियों को बताया कि वह प्रगति मैदान इलाके के बानतल्ला की रहने वाली है और एक दफ्तर में काम करती है. रोजाना की तरह काम खत्म कर 10.45 के करीब उसने चिंगड़ीघाटा इलाके से बान तल्ला जाने के लिए एक टैक्सी ली थी. पीड़िता का आरोप है कि टैक्सी में चढ़ते ही चालक उसे अजीब नजरों से देख रहा था, इससे वह परेशान थी. टैक्सी जब 11 बजे के करीब बासंती हाइवे क्रास कर रही थी तभी चालक उसके साथ छेड़खानी करने लगा. चालक की हरकतों को देख कर वह दहशत में आ गयी और खुद की आबरू बचाने के लिए जान की परवाह किये बगैर चलती टैक्सी से उसने छलांग लगा दी.

ट्रैफिक कर्मियों को अलर्ट कर पीछा कर दबोचा गया चालक
शिकायत में पीड़िता ने बताया कि किसी तरह से खुद को संभाल कर वह रात्रि पेट्रोलिंग पर तैनात पुलिस वालों के पास पहुंची और सारी घटना बयां की. जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने कंट्रोल रूम की मदद लेकर सारे ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सतर्क किया और फिर पीछा करते हुए टैक्सी को जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया. शिकायत मिलने के बाद आरोपी टैक्सी को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. जिसके बाद उसे घर भेज दिया गया. अपने पर हुए इस तरह की घटना के कारण पीड़िता अपने मन से दहशत को नहीं निकाल पा रही. इधर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर रविवार को उसे अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया. जहां सुनवाई के दौरान अदालत ने उसे 14 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें