24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : तृणमूल सांसद को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी

बेटी का अपहरण करने की धमकी भी दी गयी कोलकाता : नदिया के कृष्णगंज के विधायक सत्यजीत विश्वास की हत्या की घटना से सकते में आयी तृणमूल कांग्रेस अपने जनप्रतिनिधियों और नेताओं की सुरक्षा के लिए समीक्षा कर रही है. जिन लोगों को सुरक्षा मिली हुई है, उनके लिए नयी गाइड लाइन बनायी गयी है. […]

बेटी का अपहरण करने की धमकी भी दी गयी
कोलकाता : नदिया के कृष्णगंज के विधायक सत्यजीत विश्वास की हत्या की घटना से सकते में आयी तृणमूल कांग्रेस अपने जनप्रतिनिधियों और नेताओं की सुरक्षा के लिए समीक्षा कर रही है.
जिन लोगों को सुरक्षा मिली हुई है, उनके लिए नयी गाइड लाइन बनायी गयी है. इस बीच तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सासंद शांतनू सेन को लगातार फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है. हाल ही में जो फोन आया था उसमें उनकी बेटी का अपहरण करने की धमकी भी दी गयी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए अपने करीबी लोगों के साथ सलाह मशविरा करने के बाद सांसद ने शनिवार की रात को सिंथी थाने में इस बाबत एक शिकायत दर्ज करायी है.
शांतनू सेन ने कहा, मैं ममता बनर्जी के आदर्शों पर चलनेवाला सिपाही हूं. मैंने माकपा की गुंडागर्दी की परवाह नहीं करते हुए माकपा के दुर्ग से राजनीति शुरू की थी. इस तरह की धमकी से मेरी सेहत पर कोई असर पड़नेवाला नहीं है. हालांकि अपने करीबी लोगों के दबाव में मैंने थाना को सूचित कर दिया है. यह एक राजनैतिक षडयंत्र भी हो सकता है, क्योंकि जिन नंबरों से फोन आ रहा है अधिकतर वह प्रयोग में नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उल्लेखनीय है कि पहले विधायकों को एक सुरक्षाकर्मी मिलता था, लेकिन सत्यजीत विश्वास की हत्या के बाद यह संख्या बढ़ा कर दो कर दिया गया है. इसके अलावा अब सुरक्षाकर्मी विधायक की मर्जी से छुट्टी नहीं ले सकते हैं. छुट्टी लेने के पहले उनको स्थानीय थाने में लिखित जानकारी देनी होगी. प्रशासन जनप्रतिनिधियों और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की ढील देने के मूड में नहीं है.
बीते दिन वीरभूम के लाभपुर में विधायक मोनिरुल इस्लाम के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़का था, जिसके बाद उनको भाग कर स्थानीय थाने में जाकर जान बचानी पड़ी. इसको देखते हुए प्रशासन अब किसी भी तरह की जोखिम लेने को तैयार नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें