Advertisement
हावड़ा : माध्यमिक परीक्षार्थियों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने तय किया रूट
हावड़ा : सोमवार उत्तर हावड़ा में शीतला माता स्नान यात्रा के दौरान माध्यमिक परीक्षार्थियों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए हावड़ा ट्रैफिक सिटी पुलिस ने रोड मैप तैयार किया है. उत्तर हावड़ा के सलकिया-बांधाघाट अंचल में स्थित छह विद्यालयों में माध्यमिक परीक्षा केंद्र हैं. डीसी जफर अजमल किदवई ने कहा है कि सोमवार गणित की […]
हावड़ा : सोमवार उत्तर हावड़ा में शीतला माता स्नान यात्रा के दौरान माध्यमिक परीक्षार्थियों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए हावड़ा ट्रैफिक सिटी पुलिस ने रोड मैप तैयार किया है. उत्तर हावड़ा के सलकिया-बांधाघाट अंचल में स्थित छह विद्यालयों में माध्यमिक परीक्षा केंद्र हैं. डीसी जफर अजमल किदवई ने कहा है कि सोमवार गणित की परीक्षा है. ऐसे में सलकिया-बांधाघाट परीक्षा केंद्रों में जाने वाले छात्र-छात्राओं का विशेष ध्यान रखा गया है.
निम्नलिखित परीक्षा केंद्रों के लिए तय किये गये रूट
1) सलकिया श्री सत्यनारायण माधव मिश्रा विद्यालय के लिए जीटी रोड-सलकिया-बाबूडांगा-श्रीरामडांग रोड-जेएन मुखर्जी रोड- स्कूल. वहीं कोलकाता से आनेवाले परीक्षार्थियों के लिए जेएन मुखर्जी रोड स्कूल.
2)घुसुड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए सलकिया-जीटी रोड-टीएल जायसवाल अस्पताल-नस्करपाड़ा रोड स्कूल. वहीं कोलकाता से आनेवाले परीक्षार्थियों के लिए- टीएल जायसवाल अस्पताल- नस्करपाड़ा रोड स्कूल.
3)सलकिया विद्यापीठ के लिए सलकिया-जीटी रोड- बाबूडांगा रोड-श्रीरामडांग रोड स्कूल.
4)सलकिया मृग्रेंद्र दत्ता स्मृति बालिका विद्यापीठ (हाईस्कूल) के लिए सलकिया- जीटी रोड- पारीजात स्कूल. जायसवाल अस्पताल की ओर से आनेवाले परीक्षार्थियों के लिए- जीटी रोड- बाबूडांगा- स्कूल.
5)सलकिया श्रीहनुमान बालिका विद्यालय के लिए सलकिया- जीटी रोड- श्रीरामढंग रोड- जेएन मुखर्जी रोड-बांधाघाट- स्कूल.
6)सलकिया सावित्री बालिका विद्यालय के लिए कालीतला- जेएन मुखर्जी रोड- बांधाघाट- स्कूल.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement