27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : ड्रग्स नहीं मिलने पर तपसिया लॉकअप में बंद कैदी की करतूत, शरीर पर मल लगा कर भागा कैदी

कोलकाता : तपसिया थाने में एक कैदी ने पुलिसवालों की नाक में दम कर दिया. वह लगातार पुलिसवालों से ड्रग्स लाकर देने की जिद कर रहा था. जब उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह अपने शरीर में मल लगा कर थाने से फरार हो गया. हालांकि इस घटना के दो से तीन घंटे के […]

कोलकाता : तपसिया थाने में एक कैदी ने पुलिसवालों की नाक में दम कर दिया. वह लगातार पुलिसवालों से ड्रग्स लाकर देने की जिद कर रहा था. जब उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह अपने शरीर में मल लगा कर थाने से फरार हो गया. हालांकि इस घटना के दो से तीन घंटे के अंदर ही सियालदह स्टेशन के निकट से उसे दबोचने में तपसिया थाने की पुलिस को सफलता मिली. आरोपी का नाम मोहम्मद जब्बीर (24) है. वह तिलजला रोड का रहनेवाला है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सियालदह कोर्ट ने इंटाली थाने में एक पुराने मामले में मोहम्मद जब्बीर के नाम वारंट जारी किया था. इसके कारण उसे घर के पास से पकड़ कर तपसिया थाने की पुलिस थाने में लायी थी. वहां उसे लॉक अप में रखा गया था. आरोप है कि मंगलवार शाम को वह पुलिसवालों से ड्रग्स मांगने लगा. मना करने पर उसने पूरे लॉकअप में जगह-जगह मल त्याग कर उसे गंदा कर दिया.
इसके साथ ही वह खुद के शरीर में मल लेप लिया. लॉकअप के अंदर मौजूद अन्य तीन कैदियों के शरीर में भी मल लगाने की कोशिश कर रहा था, जिससे लॉकअप के अंदर उससे बचने की कोशिश में कैदी इधर-उधर भागने लगे, उनमें शोर मची थी. जब पूरी घटना देखकर पुलिसवाले लॉकअप के अंदर पहुंचे तो वह शरीर में मल लगा होने का फायदा उठा कर लॉकअप से भाग निकला.
बताया जा रहा है कि थाने के अंदर लॉकअप में ही शौचालय नुमा एक अलग जगह बना हुआ है. कैदी वहीं मलमूत्र त्याग करते हैं. जब्बीर ने उस शौचालय के बजाय खुले में ही लॉकअप के अंदर मल त्याग कर अपने शरीर में लगा लिया और पूरी वारदात को अंजाम दे दिया. तपसिया थाने के लॉकअप में जब्बीर द्वारा अंजाम दिये गये इस घटना के कारण इंटाली के बाद अब तपसिया थाने में उसके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है.
काफी मशक्कत के बाद सियालदह स्टेशन से फरार आरोपी को दबोचा
इंटाली थाने के एक मामले में तपसिया थाने की पुलिस ने किया था गिरफ्तार
गिरफ्तारी के बाद पुलिसवालों से लगातार ड्रग्स की मांग कर रहा था
शौच के बाद अपने शरीर व पूरे लॉकअप में लगा दिया था मल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें