21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम का नि:शुल्क चिकित्सा केंद्र

कोलकाता : कोलकाता में तेरापंथ प्रोफ़ेशनल फ़ोरम के राष्ट्रीय प्रोजेक्ट ‘भिक्षु आरोग्यम’ के अंतर्गत तेरापंथ प्रोफ़ेशनल फ़ोरम कोलकाता की सभी शाखाओं की ओर से ‘भिक्षु आरोग्यम’ के नाम से नि:शुल्क चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ सोमवार को हुआ. ज्ञात हो कि इसके लिए स्थान डॉ बाबूलालजी बिनायकिया ने अपने अर्हम क्लिनिक, सेंट्रल एवेन्यू में उपलब्ध कराया. […]

कोलकाता : कोलकाता में तेरापंथ प्रोफ़ेशनल फ़ोरम के राष्ट्रीय प्रोजेक्ट ‘भिक्षु आरोग्यम’ के अंतर्गत तेरापंथ प्रोफ़ेशनल फ़ोरम कोलकाता की सभी शाखाओं की ओर से ‘भिक्षु आरोग्यम’ के नाम से नि:शुल्क चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ सोमवार को हुआ. ज्ञात हो कि इसके लिए स्थान डॉ बाबूलालजी बिनायकिया ने अपने अर्हम क्लिनिक, सेंट्रल एवेन्यू में उपलब्ध कराया.

इस चिकित्सा केंद्र में सप्ताह में पांच दिन डॉक्टर सुबह 9.30-11.30 बजे तक मरीजों की जांच करेंगे और उन्हें फ़ोरम की तरफ से नि:शुल्क दवाइयां दी जायेंगी. उपासक एवं जैन संस्कारक सुरेंद्रजी सेठिया ने जैन विधि से इसका शुभारंभ करवाया.

तत्पश्चात आयोजन के संयोजक अजय भंसाली ने आगंतुक सभी अतिथियों का स्वागत किया और केंद्र की भावी गतिविधियों के बारे में सभी को बताया. इसके मुख्य अनुदानकर्ता तेरापंथ प्रोफ़ेशनल फ़ोरम के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाशजी मालू एवं निवर्तमान ट्रस्टी संजय जी जैन हैं.

सोमवार के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रकाशजी मालू ने इस परियोजना के प्रति अपनी मंगल भावना प्रस्तुत की. इस दौरान उपस्थित अन्य अतिथियों में फ़ोरम के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्रजी श्यामसुखा, तेरापंथ प्रोफ़ेशनल फ़ोरम, साउथ कोलकाता के अध्यक्ष जयचंद लालजी मालू, डाॅ बाबूलाल जी बिनायकिया, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, कोलकाता के अध्यक्ष बुधमल जी लुनिया, उत्तर हावड़ा सभा के अध्यक्ष जतनजी पारख, मध्य उत्तर कोलकाता सभा के अध्यक्ष सुरेंद्रजी नाहटा, तेरापंथ प्रोफ़ेशनल फ़ोरम, पूर्वांचल के निवर्तमान अध्यक्ष सुशीलजी चोपड़ा और तेयूप, साउथ कोलकाता के अध्यक्ष मनीष सेठिया ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की. टीपीएफ के कोलकाता अध्यक्ष गणेश बैद ने सबका आभार प्रकट किया. कार्यक्रम का कुशल संचालन टीपीएफ, साउथ हावड़ा के अध्यक्ष राकेश सिंघी ने किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में गणेश बैद, राकेश सिंघी, गौतम दुगड़, कनक जैन, प्रवीण बैद, धरमचंद धाड़ेवा, सुरेंद्र बोथरा, बबीता बैद, मनोज छलानी, मनोज सेठिया, राजेंद्र सेठिया, प्रवीण सुराणा और डाॅ इंदु बांठिया का विशेष योगदान रहा. यह जानकारी टीपीए्र, कोलकाता के मंत्री प्रवीण बैद ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें