कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के खिलाफ अनुशासनहीनता और सेवा नियमों का उल्लंघन करने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने को कहा है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मलय दे को पत्र देकर इस संबंध में प्रक्रिया शुरू करने को कहा है.
इस बारे मे पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अब तक कोई भी पत्र नहीं मिला है. उन्होंने मुख्य सचिव व गृह सचिव के साथ बैठक के दौरान पूछा कि क्या इस प्रकार का कोई पत्र आपको मिला है, तो उन्होंने जवाब दिया कि अब तक कोई भी पत्र नहीं मिला है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि गृह मंत्रालय से पत्र मिलने के बाद इस पर बैठ कर चर्चा की जायेगी. गौरतलब है कि गृह मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था कि उन्हें मिली सूचना के अनुसार कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ धरना पर बैठे थे, जोकि अखिल भारतीय सेवा नियमावली, 1968 और अखिल भारतीय सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 1969 के प्रावधानों का उल्लंघन है. इसके बाद गृह मंत्रालय ने कोलकाता पुलिस आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश की है.