हावड़ा : निगम चुनाव जल्द कराने सहित 24 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कांग्रेस की ओर से बंकिम सेतु के नीचे प्रदर्शन किया गया. इस दौरान डीएम को ज्ञापन सौंपने जा रहे कांग्रेस नेताओं आैर पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हो गयी. इसमें वीरभूम विधायक मिल्टन रशीद समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कपड़े फट गये.
कुछ देर बाद सांसद प्रदीप भट्टाचार्य के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि दल डीएम कार्यालय पहुंचा आैर ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष सौमेन मित्रा भी शामिल हुए. नगर निगम बोर्ड की मियाद खत्म होने के बावजूद चुनाव नहीं कराने को लेकर कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार की आलोचना की. कहा कि जान-बुझकर चुनाव को टाला जा रहा है. शहरवासी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं.
प्रदेश अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने कहा कि पूरे शहर में अवैध निर्माण धड़ल्ले से हुआ है. झूठे मामले में विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं को फंसाया जा रहा है. कानून व्यवस्था लचर हो चुकी है. प्रदर्शन में विधायक असित मित्रा, जिलाध्यक्ष काजी अब्दुल रज्जाक, प्रदेश सचिव ओम प्रकाश जायसवाल, बाली इंटक के अध्यक्ष सुनील सिंह, जिला ओबीसी चेयरमैन जोगिंदर यादव, हावड़ा जिला कांग्रेस सेवा दल के तारक श्रीवास्तव, राजेंद्र प्रसाद, विभाष सुर, अशोक सिंह आदि शामिल थे.