15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : मछुआरों के लिए लाइफ-सपोर्ट नौकाएं उतारेगी राज्य सरकार

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में लगभग चार लाख लोग अपनी आजीविका के लिए मत्स्य पालन से जुड़े हुए हैं. इनमें मुख्य रूप से राज्य के उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना व पूर्व मेदिनीपुर जिले के लोग शामिल हैं. राज्य सरकार ने तटीय मछुआरों के लाभ के लिए लाइफ-सपोर्ट नौकाओं को उतारने का फैसला किया […]

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में लगभग चार लाख लोग अपनी आजीविका के लिए मत्स्य पालन से जुड़े हुए हैं. इनमें मुख्य रूप से राज्य के उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना व पूर्व मेदिनीपुर जिले के लोग शामिल हैं. राज्य सरकार ने तटीय मछुआरों के लाभ के लिए लाइफ-सपोर्ट नौकाओं को उतारने का फैसला किया है, ताकि तूफान, दुर्घटनाओं या किसी अन्य घटनाओं के दौरान उन्हें बचाया जा सके.
ऐसी ही जानकारी राज्य के मत्स्य पालन मंत्री ने दी. उन्होंने बताया कि इस प्रणाली को लागू करने के लिए राज्य सरकार नये नियम बनायेगी और नये नियमों को क्रियान्वित किया जायेगा.
विशेष नौकाओं को खरीदने के साथ-साथ उन्हें स्टोर करने के लिए विभिन्न बंदरगाहों पर जगह बनाई जाएगी. ये नाव समुद्र में फंसे लोगों तक जल्द से जल्द पहुंचने के लिए उतारे जा रहे हैं, ताकि आपदा के समय यह तुरंत घटना स्थल तक पहुंच सके.
दीघा को मुख्यमंत्री का उपहार
हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर के दौरे के बाद शुक्रवार दोपहर को दीघा से कोलकाता की ओर से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रवाना हुईं. हालांकि रवाना होने के रास्ते में दीघा को दो उपहार उन्होंने दे दिये. इनमें एक तीन सितारा होटल व एक आधुनिक पार्किंग लॉट शामिल है. न्यू दीघा स्टेशन से सटे राज्य पर्यटन निगम के होटल लारिका की मरम्मत का कार्य अभी चल रहा है.
लारिका होटल को केंद्र करके ही तीन सितारा होटल का आधारभूत ढंचा करने के लिए की परियोजना की मंजूरी मुख्यमंत्री ने दी है. आगामी दो से तीन महीने में काम की समयसीमा भी उन्होंने निर्धारित कर दी है. इधर दीघा में गाड़ी पार्किंग की समस्या अरसे से है. जबकि दीघा में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राज्य परिवहन विभाग ने आधुनिक पार्किंग प्लाजा तैयार करने का फैसला किया है.
प्लाजा के एक हिस्से में हॉकर जोन रहेंगे. इसके डिजाइन व योजना को अंतिम रूप देने के बाद अगला चरण शुरू होगा. लारिका होटल से सटे दो जगहों को मुख्यमंत्री ने इसके लिए चिह्नित कर दिया है.
मुख्यमंत्री ने दीघा के जगन्नाथ मंदिर को केंद्र कर तीर्थ क्षेत्र के तौर पर उसे विकसित करने का भी फैसला लिया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री ने मंदिर का दौरा भी किया. जल्द डिजाइन बनाने व योजना को अंतिम रूप देने का निर्देश उन्होंने दिया.
राज्य में 27 हेलीपैड पर हुआ परिचालन शुरू : मुख्यमंत्री
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में इस साल मई तक 27 हेलीपैड बनाये गये हैं और उन पर परिचालन शुरू हो गया है. सुश्री बनर्जी ने अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन दिवस पर एक ट्वीट में यह भी कहा कि राज्य सरकार ने महानगर से किफायती हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू की हैं.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन दिवस है. ‘बंगाल’ में मई 2018 तक 27 हेलीपैड का निर्माण पूरा कर लिया गया है और परिचालन शुरू हो गया है.’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कोलकाता से मालदा, बालुरघाट, दीघा तथा गंगासागर जैसे अन्य स्थानों के बीच किफायती यात्री हितैषी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गयी है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें