Advertisement
श्याम जयंती पर सवा लाख पेंसिलों से सजा श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम, बाबा श्याम को लगा मिल्क केक का महाभोग, आज लगेगी बारस की धोक
हावड़ा : श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम आज अब तक के अपने अद्भुत स्वरूप में नजर आया. प्रति वर्ष नित-नयी साज सज्जा के लिए चर्चित रहने वाले इस मंदिर को इस बार सवा लाख रंग-बिरंगे पेंसिलों से सजाया गया, जिसे देखकर भक्तों की खुशी का पारावार नहीं रहा. श्री श्याम जयंती महोत्सव 2018 पर आज मंदिर […]
हावड़ा : श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम आज अब तक के अपने अद्भुत स्वरूप में नजर आया. प्रति वर्ष नित-नयी साज सज्जा के लिए चर्चित रहने वाले इस मंदिर को इस बार सवा लाख रंग-बिरंगे पेंसिलों से सजाया गया, जिसे देखकर भक्तों की खुशी का पारावार नहीं रहा. श्री श्याम जयंती महोत्सव 2018 पर आज मंदिर के पट खुलने के साथ ही अपने आराध्य को रिझाने-मनाने भक्तों का तांता लग गया.
जयंती के उपलक्ष्य में इस कल्पनातीत सजावट से हतप्रभ श्रद्धालु सजावट के साथ सेल्फी लेते नजर आये. इस दो दिवसीय महोत्सव में श्रद्धेय पं. श्री मालीराम शास्त्री ने भक्तों को अपना शुभाशीष प्रदान किया. उद्घाटन पूर्व विधायक व अंतर्राष्ट्रीय मारवाड़ी सम्मेलन के चेयरमैन दिनेश बजाज ने किया व पेसिलों की सजावट के मुख्य कर्णधार युवा कार्यकर्ता श्री अविनाश अग्रवाल को प्रोत्साहित भी किया.
इस अवसर पर मंदिर के परम हितैषी संजय-हंसा अग्रवाल, अंतर्राष्ट्रीय मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री राजकुमार शर्मा, अरुण अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, संजय गुप्ता, मंजू टिबड़ेवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मंचासीन थे. बिनोद टिबड़ेवाल, नवल सुल्तानिया, सुरेंद्र अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, शिवप्रकाश परसरामपुरिया, कपिल अग्रवाल, वरूण अग्रवाल, राधेश्याम टिबड़ेवाल, नारायण टिबड़ेवाल, पवन गर्ग, राजेश अग्रवाल, मुकेश कानोड़िया आदि लोगों की उपस्थिति में सांवरमल सरोज अग्रवाल द्वारा अर्पित विशाल मिल्क केक का महाभोग अखण्ड ज्योत के माध्यम में बाबा श्याम को ज्योंहि अर्पित किया उपस्थित भक्तों की भीड़ ‘बार-बार दिन ये आये, बार-बार दिल ये गाये….हेप्पी बर्थ डे टू यू श्याम बाबा हैप्पी बर्थ डे टू यू’’ गाते हुए झूमने-नाचने लगी.
शाम 4 बजे शुरू हए भजनामृत वर्षा के कार्यक्रम में सुपरिचित गायक रवि शर्मा सूरज, हंसा अग्रवाल, राजगुरु सहित अनेक भजन गायकों ने रात 10 बजे तक भजनों की सरिता प्रवाहित की, जिसके पश्चात सैकड़ों भक्तों ने श्री श्याम अखण्ड ज्योति पाठ शुरू किया.
मंदिर के प्रबंध न्यासी बिनोद टिबड़ेवाल ने बताया कि यह महोत्सव 20 नवंबर को देर रात तक चलेगा. इस दिन कार्तिक शुक्ल द्वादशी के उपलक्ष्य में भक्तों के लिए बारस धोक, ज्योत, सवामणी, छप्पन भोग प्रसाद का विशेष प्रबंध प्रातः 6 बजे से किया गया है. मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार भुवालका ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि बारस के दिन दोपहर 2 बजे से भजनों की फुहार का आयोजन किया गया है, जिसमें सुविख्यात भजन गायक श्याम प्रभु का गुणगान करने आयेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement