15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्रांसीसी होम्योपैथी कंपनी ने भारतीय बाजार में रखा कदम

कोलकाता : वैश्विक स्तर की नामी होम्योपैथी कंपनी बायोरोन एसए फ्रांस की सहायक इकाई बायोरोन इंडिया ने मौजूदा 480 के अतिरिक्त और 150 उच्च शक्ति संपन्न स्टैंडर्डाइज (मानकीकृत) होम्योपैथिक दवाएं पेश करके भारतीय बाजार में प्रवेश किया. इससे पहली बार यूएसएफडीए अनुमोदित होम्योपैथी विनिर्माण संयंत्रों की दवाएं भारतीय बाजारों में मुहरबंद मल्टीडोस ट्यूब और सिंगल […]

कोलकाता : वैश्विक स्तर की नामी होम्योपैथी कंपनी बायोरोन एसए फ्रांस की सहायक इकाई बायोरोन इंडिया ने मौजूदा 480 के अतिरिक्त और 150 उच्च शक्ति संपन्न स्टैंडर्डाइज (मानकीकृत) होम्योपैथिक दवाएं पेश करके भारतीय बाजार में प्रवेश किया. इससे पहली बार यूएसएफडीए अनुमोदित होम्योपैथी विनिर्माण संयंत्रों की दवाएं भारतीय बाजारों में मुहरबंद मल्टीडोस ट्यूब और सिंगल डोसेज ट्यूबों में उपलब्ध होंगी.
ये दवाएं प्री-मेडिकेटेड रूपों में होंगी और परंपरागत दवाओं की तुलना में अधिक गुणवत्ता, सुरक्षा और स्वच्छता प्रदान करेंगी. गुरुवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बायोरोन फ्रांस की निदेशक मिशेल बायोरोन ने कहा कि समय बीतने के साथ ही एक समय स्थानीय स्तर पर उत्पादन कंपनी की जरूरत बन जायेगी और भारत हमारे समग्र विकास के लिए फायदेमंद होगा. वे लोग यहां निवेश को भी इच्छुक हैं.
उन्होंने कहा कि हालांकि यहां मुख्य चुनौती यह है कि वर्तमान में एकल-घटक उत्पादों की ब्रांडिंग की यहां अनुमति नहीं है. इससे यह बोयरन को वैश्विक ब्रांडों जैसे ओसीसिलोकोकिनम को पेश करने से रोकता है, जो दुनिया भर में ठंड और फ्लू प्रबंधन के लिए बेस्टसेलिंग होम्योपैथी ब्रांड है.
बायोरोन इंडिया के प्रबंध निदेशक प्रशांत सुराना ने कहा कि भारत में अन्य देशों की तुलना में होम्योपैथी का सबसे उज्ज्वल भविष्य है, क्योंकि यहां होम्योपैथी के प्रति लोगों में विश्वास, चिकित्सकों और उपभोक्ताओं की बड़ी संख्या और सरकारी सहायता उपलब्ध है. नयी मानकीकृत होम्योपैथी दवाएं पारंपरिक होम्योपैथी उत्पादों की तुलना में बेहतर गुणवत्ता, सुविधा और अनुभव प्रदान करती हैं. कंपनी की 50 से अधिक देशों में मौजूदगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें