Advertisement
इस्लामपुर कांड पर जनहित याचिका
कोलकाता : कलकत्ता हाइकोर्ट में इस्लामपुर कांड की न्यायिक जांच की मांग पर कलकत्ता हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है. मंगलवार को कलकत्ता हाइकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश देवाशीष करगुप्त की खंडपीठ में मामले की सुनवाई की संभावना है. सोमवार को अदालत के उल्लेख पर्व में मामले को लेकर अदालत की ध्यान एक […]
कोलकाता : कलकत्ता हाइकोर्ट में इस्लामपुर कांड की न्यायिक जांच की मांग पर कलकत्ता हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है. मंगलवार को कलकत्ता हाइकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश देवाशीष करगुप्त की खंडपीठ में मामले की सुनवाई की संभावना है.
सोमवार को अदालत के उल्लेख पर्व में मामले को लेकर अदालत की ध्यान एक वकील ने आकर्षित किया. उनका कहना था कि राज्य पुलिस की जांच में उन्हें विश्वास नहीं है. किसी भी अन्य स्वाधीन जांच एजेंसी या न्यायिक जांच का आवेदन उन्होंने किया है.
खंडपीठ ने उन्हें मामला करने की अनुमति दे दी. उल्लेखनीय है कि बांग्ला माध्यम में शिक्षक की मांग पर इस्लामपुर में विद्यार्थियों का प्रदर्शन हुआ था. बाद में पुलिस के साथ भी संघर्ष हुआ था. आरोप है कि पुलिस ने गोली भी चलायी. घटना में दो छात्रों, राजेश सरकार और तापस बर्मन की मौत हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement