Advertisement
कोलकाता : अब वाटगंज में डेंगू से महिला की मौत
कोलकाता : महानगर में डेंगू से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार 75 नंबर वार्ड में डेंगू पीड़ित 43 वर्षीय महिला की मौत हो गयी है. डेंगू की शिकार महिला का नाम नूरजहां खातून है. वह वाटगंज थाना क्षेत्र के कवि तीर्थ सरणी की रहने वाली थीं. स्थानीय पार्षद […]
कोलकाता : महानगर में डेंगू से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार 75 नंबर वार्ड में डेंगू पीड़ित 43 वर्षीय महिला की मौत हो गयी है. डेंगू की शिकार महिला का नाम नूरजहां खातून है. वह वाटगंज थाना क्षेत्र के कवि तीर्थ सरणी की रहने वाली थीं.
स्थानीय पार्षद बिलकिस बेगम ने कहा कि नूरजहां को 11 सितंबर को इकबालपुर के एक निजी अस्पताल में दाखिल किया गया था, जहां बुधवार सुबह 4.45 बजे उनकी मौत हुई. मृतका के डेथ सर्टिफिकेट पर कार्डियो फेलियोर सह डेंगू शॉक सिंड्रोम को मौत का कारण बताया गया है. स्थानीय पार्षद ने कहा कि महिला मूलत: बिहार के समस्तीपुर की रहने वाली थी. फिलहाल वह पति के साथ कोलकाता में रह रही थी. उसके परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव को बिहार ले गये हैं.
गौरतलब है कि कोलकाता में डेंगू से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस साल अब तक महानगर में डेंगू से पांच लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को भी डेंगू से एक 11 साल के छात्र की मौत हो गयी थी. एक ओर जहां डेंगू से लोग मर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर, मेयर शोभन चटर्जी की मानें ,तो महानगर में डेंगू का प्रकोप पिछले वर्ष की तुलना में पांच फीसदी कम है.
कोलकाता में इस साल अब तक पांच लोगों की हो चुकी है मौत
यहां हुई हैं मौतें
आरूष दत्ता (11): निवासी – 16 नंबर, प्यारी मोहन सूर लेन.
कृष्णा हाजरा (35): निवासी -14 नंबर वार्ड , 14 मुरारी पुकुर रोड (बीपीन बिहारी घोष सरणी ), मानिकतल्ला
उमा सरकार (50): निवासी- वार्ड 128, पर्णश्री थाना क्षेत्र
शाबिया खातून (45): निवासी वार्ड 59, 45 तिलजला रोड
नूरजहां खातून (43): निवासी, वाटगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement