Advertisement
10 राज्यों में उम्मीदवार खड़ा करेगी बीएनआरपी
कोलकाता : अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय न्याय-अधिकार रक्षा पार्टी (बीएनआरपी) दस राज्यों में अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी. इन राज्यों में झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, नयी दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, असम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल व अंडमान-निकोबार हैं. यह घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मेहबूब साकिर ने की. मंगलवार को महानगर मेें पार्टी के सम्मेलन में […]
कोलकाता : अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय न्याय-अधिकार रक्षा पार्टी (बीएनआरपी) दस राज्यों में अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी. इन राज्यों में झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, नयी दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, असम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल व अंडमान-निकोबार हैं. यह घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मेहबूब साकिर ने की.
मंगलवार को महानगर मेें पार्टी के सम्मेलन में उन्होंने अपना वक्तव्य रखा. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार की नीति किसान, श्रमिक और आम लोगों के हित में नहीं है. धर्म के नाम पर विभेद की राजनीति जारी है. अल्पसंख्यक समुदाय और पिछड़े वर्ग के लोगों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. लोगों की समस्याओं को दूर करने की बजाय, दूसरी बातों में लोगों का ध्यान भटकाने पर राजनीतिक दलों का ज्यादा ध्यान है. राज्य की सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस की नीतियों की आलोचना करते हुए उन्होंने हाल ही माझेेरहाट ब्रिज के एक हिस्से ढहने को लेकर कई सवाल उठाये.
आरोप के अनुसार राज्य मेें लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं. आमडांगा में हुई हिंसक घटना को लेकर प्रशासन की भूमिका को उदासीन बताया. बीएनआरपी की ओर से उन्होंने युवा वर्ग को राजनीति में आने का आह्वान किया. पार्टी की सांगठनिक ताकत बढ़ाये जाने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि इसका प्रयास ब्लॉक स्तर पर जारी है.
पार्टी की अगली कार्यसूची के बारे में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि नवंबर महीने में जनहित से जुड़े कई मुद्दे को लेकर महानगर के डलहौजी में सम्मेलन किया जायेगा. साथ ही नवंबर महीने के अंतिम सप्ताह में नयी दिल्ली के रामलीला मैदान में जनसभा आयोजित की जायेगी. सम्मेलन के दौरान पूर्व न्यायाधीश तपन विश्वास, पार्टी की उपाध्यक्ष एस आलम समेत अन्य पदाधिकारियों ने अपना वक्तव्य रखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement