22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : मतदाता सूची संशोधन की प्रक्रिया शुरू, 31 अक्तूबर तक चलेगी संशोधन प्रक्रिया

नौ सितंबर (रविवार), 23 सितंबर (रविवार), छह अक्तूबर (शनिवार) और 28 अक्तूबर (रविवार) को विशेष शिविर लगाये जायेंगे कोलकाता : राज्य में मतदाता सूची संशोधन की प्रक्रिया एक सितंबर यानी शनिवार से शुरू हो गयी है. यह प्रक्रिया 31 अक्तूबर तक चलेगी. मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से आधिकारिक रूप से इसकी अधिसूचना जारी कर […]

नौ सितंबर (रविवार), 23 सितंबर (रविवार), छह अक्तूबर (शनिवार) और 28 अक्तूबर (रविवार) को विशेष शिविर लगाये जायेंगे
कोलकाता : राज्य में मतदाता सूची संशोधन की प्रक्रिया एक सितंबर यानी शनिवार से शुरू हो गयी है. यह प्रक्रिया 31 अक्तूबर तक चलेगी. मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से आधिकारिक रूप से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इस अवधि में मतदाता सूची में संशोधन, नये वोटरों को सूची में शामिल करने की प्रक्रिया चलेगी. मतदाता सूची संशोधन की प्रक्रिया के लिये चुनाव आयोग की ओर से नौ सितंबर (रविवार), 23 सितंबर (रविवार), छह अक्तूबर (शनिवार) और 28 अक्तूबर (रविवार) को विशेष शिविर लगाये जायेंगे. जारी अधिसूचना में राज्य के मतदाता सूची के मसौदा (ड्राफ्ट) का भी विवरण दिया गया है.
उसके अनुसार राज्य में 78,799 पोलिंग स्टेशन हैं. मौजूदा समय में कुल मतदाताओं की संख्या 6,80,50,595 है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 3,50,21,409 और महिला मतदाताओं की संख्या 3,30,27,933 व थर्ड जेंडर की संख्या 1,253 है. राज्य मेें मतदाता सूची संशोधन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अगले वर्ष यानी चार जनवरी 2019 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा.
मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने व उनकी सजगता के लिये वोटर एडुकेशन कैंपेन भी चलाया जायेगा. इसके तहत पोस्टरों, रेडियो, विभिन्न टेलीविजन, समाचार पत्रों में विज्ञापन और सोशल मीडिया के जरिये प्रचार किया जायेगा. नये मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिये इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब (इएलसी) बनाये गये हैं.
468 स्कूलों और 56 कॉलेजों व विश्वविद्यालयों मेें इएलसी बनाये जा चुके हैं. मतदाता सूची व मतदान विषय संंबंधी विषयों की जानकारी के लिये चुनाव आयोग जल्द नये मोबाइल एप की लांचिंग करेगा. यह एप दिव्यांग के लिये काफी लाभदायक होगा. एप के ऑप्शन की मदद से दिव्यांग को आसानी से जानकारी उपलब्ध हो पाये. यह एप आम मतदाताओं के लिये भी होगा.
मतदाता सूची संशोधन की प्रक्रिया के लिए यदि केंद्र तक कोई दिव्यांग नहीं पहुंच सकता है तो उसके लिये होम रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गयी है. बस 1950 नंबर पर डॉयल कर इसकी जानकारी चुनाव आयोग के अधिकारी को देनी होगी. बीएलओ उनके घर जाकर मतदाता सूची संशोधन की प्रक्रिया की व्यवस्था करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें