Advertisement
बेटे के बदले प्रसूता को सौंपी गयी नवजात बच्ची
कूचबिहार : कूचबिहार के एमजेएन अस्पताल में बच्चे की अदला-बदली को लेकर मंगलवार को भारी तनाव छा गया. जन्म के बाद बच्चा बीमार रहने के कारण उसे सीसीयू में रखा गया. यहीं से गड़बड़ी की शुरुआत हुई. आरोप है कि सोमवार को प्रसूता से बच्चे को मिलने नहीं दिया. मंगलवार को उसे एक नवजात बच्ची […]
कूचबिहार : कूचबिहार के एमजेएन अस्पताल में बच्चे की अदला-बदली को लेकर मंगलवार को भारी तनाव छा गया. जन्म के बाद बच्चा बीमार रहने के कारण उसे सीसीयू में रखा गया. यहीं से गड़बड़ी की शुरुआत हुई. आरोप है कि सोमवार को प्रसूता से बच्चे को मिलने नहीं दिया. मंगलवार को उसे एक नवजात बच्ची सौंपी गयी.
इसे लेकर परिवार वालों के साथ नर्सों का विवाद शुरू हो गया. घटना की सूचना पाकर कूचबिहार कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. अस्पताल अधीक्षक की अनुपस्थिति में एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवायी की जायेगी.
मरीज के भाई ने बताया कि शनिवार रात के 3 बजे उसकी बहन ने एक बेटे को जन्म दिया. नर्स ने प्रसूता को बेटा दिखाया. लेकिन बच्चे की शारीरिक स्थिति ठीक नहीं रहने से उसे सीसीयू में रखा गया. लेकिन मंगलवार को जब मां अपने बच्चे को देखने गयी तो उसे एक बेटी दिखायी गयी. भाई का कहना है कि वह इस बात को कतई स्वीकार नहीं करेंगे.
इस मामले में उन्होंने कानूनी रास्ता अपनाने की चेतवनी दी है.अस्पताल अधीक्षक की अनुपस्थिति में उनके जिम्मेदारी देख रहे अधिकारी तपन सरकार ने कहा कि अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है. लिखित शिकायत के आधार पर कार्रवायी की जायेगी. जरुरत पड़ने पर डीएनए टेस्ट के जरिए असलियत पता चल जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement