Advertisement
ड्रेन में छुपे कैदी को ढूढ़ने मेें छूटे पसीने
कोलकाता : अलीपुर सेंट्रल जेल में भागने की साजिश रचकर घंटों जेल के अंदर के ड्रेन में छिपकर बैठे एक कैदी को घंटों तलाशी के बाद सुरक्षाकर्मियों ने आखिरकार पकड़ लिया. घटना अलीपुर सेंट्रल जेल के अंदर बुधवार शाम की है. पकड़े गये कैदी का नाम अर्घ्य मंडल (20) है. वह दक्षिण 24 परगना के […]
कोलकाता : अलीपुर सेंट्रल जेल में भागने की साजिश रचकर घंटों जेल के अंदर के ड्रेन में छिपकर बैठे एक कैदी को घंटों तलाशी के बाद सुरक्षाकर्मियों ने आखिरकार पकड़ लिया. घटना अलीपुर सेंट्रल जेल के अंदर बुधवार शाम की है. पकड़े गये कैदी का नाम अर्घ्य मंडल (20) है. वह दक्षिण 24 परगना के बारुइपुर का रहनेवाला है.
एक वर्ष पहले इलाके में एक डकैती के मामले में जुड़े होने के आरोप में उसे गिरफ्तार करने के बाद अलीपुर सेंट्रल जेल में लाया गया. इसके बाद से वह अलीपुर सेंट्रल जेल के एक नंबर वार्ड के दूसरे तल्ले में रह रहा था.
जेल सूत्रों के मुताबिक बुधवार शाम को कैदियों को जेल में वार्ड के अंदर भेजने के पहले उनकी गिनती हो रही थी. इस समय 1734 के बजाय 1733 कैदी ही उपस्थित थे. इसके बाद सभी कैदियों को अपने वार्ड में भेजकर लापता कैदी की तलाश शुरू हुई. शाम पांच बजे से रात नौ बजे तक जेल के अंदर सभी विभाग में उसे ढूंढा गया, लेकिन वह नहीं मिला.
रात 9.30 बजे के करीब दोबारा सभी जगहों पर तलाशी लेने के दौरान एक सूखे पड़े बिना ढक्कन के ड्रेन के ऊपर रखे टीने पर सुरक्षाकर्मियों के पांव पड़ने पर अंदर छिपा कैदी चिल्ला उठा. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद उसे चेतावनी देकर वापस उसे अपने वार्ड में भेजा दिया गया. इस पूरी घटना को लेकर जेल के अंदर तकरीबन पांच घंटे तक अफरा तफरी का माहौल रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement