Advertisement
दक्षिणेश्वर से घुसुड़ीधाम तक कांवड़ियों ने लगाये भोलेनाथ के जयकारे, किया जलाभिषेक
हावड़ा : श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम इन दिनों पूरी तरह से बाबा भोलेनाथ की भक्ति में डूबा हुआ है. श्रावण माह के उपलक्ष में घुसुड़ीधाम में चल रहे श्रावणोत्सव के अंतर्गत आज तीसरे रविवार को दक्षिणेश्वर काली मंदिर से कपिल अग्रवाल, शिवप्रकाश परसरामपुरिया और अविनाश अग्रवाल की अगुवाई में निकली कांवड़ यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं […]
हावड़ा : श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम इन दिनों पूरी तरह से बाबा भोलेनाथ की भक्ति में डूबा हुआ है. श्रावण माह के उपलक्ष में घुसुड़ीधाम में चल रहे श्रावणोत्सव के अंतर्गत आज तीसरे रविवार को दक्षिणेश्वर काली मंदिर से कपिल अग्रवाल, शिवप्रकाश परसरामपुरिया और अविनाश अग्रवाल की अगुवाई में निकली कांवड़ यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कलशियों में गंगाजल भरकर कांधे पर कांवड़ उठायी और और पूरे मार्ग को भोलेनाथ के जयकारों से गुंजायमान करते हुए श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम पहुंचे और ओउम नमः शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया.
कांवड़ यात्रा में काफी संख्या में स्त्रियां व बच्चे भी शामिल थे. जलाभिषेक के बाद कांवड़ यात्रियों के लिए भंडारा प्रसाद का भी प्रबंध किया गया. मंदिर के प्रबंध न्यासी बिनोद कुमार टिबड़ेवाल ने बताया कि श्रावण माह के तृतीय सोमवार (13 अगस्त) को मंदिर में महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारम्भ सुबह 9 बजे से होगा और समापन सायं 7 बजे सामूहिक आरती के साथ होगा.
प्रचार प्रभारी सुरेश कुमार भुवालका ने बताया कि मंदिर में श्रावण माह महोत्सव के अंतर्गत चतुर्थ सामूहिक कांवड़ यात्रा 19 अगस्त को बंगेश्वर महादेव (नया मंदिर) से घुसुड़ीधाम तक निकाली जायेगी, इसके लिए अभी तक 1500 भक्त कार्ड ले चुके हैं.
संध्या बाजार में रुद्राभिषेक का आयोजन : संध्याबाजार के 6 नंबर गोपीनाथ चोंगदार लेन में रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया. हर वर्ष आयोजित होनेवाला यह रुद्राभिषेक दोपहर साढ़े 12 बजे से शुरू होकर शाम साढ़े 7 बजे समाप्त हुआ. भक्तिमय वातावरण में हुए इस आयोजन को सफल बनाने में ललन महतो, संजय महतो, संजीव महतो, सचिन महतो, अभिषेक महतो व रोहित महतो ने महती भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement