कोलकाता : लेकटाउन थाना इलाके में फिर चलती बस में एक महिला का रुपये से भरा बैग छीन कर एक अपराधी फरार हो गये. बताया जाता है कि रविवार सुबह नौ बजे पेशे से स्कूल शिक्षिका अल्पना मजुमदार 79 बी बस में सवार होकर घर लौट रही थी. उनके साथ उसकी बहन भी मौजूद थी. आरोप है कि बस में कुछ अपरिचित महिलाओं ने अल्पना मजुमदार को घेर लिया.
उनके साथ एक बच्च भी था. भीड़ में उसके बैग में रखा हुआ पर्स को निकाल कर उनमें एक महिला बस से जेसोर रोड पर भराट बस स्टापेज पर उतर गयी. अल्पना ने शोर मचाया, लेकिन तब तक उक्त महिला फरार हो गयी. अल्पना मजुमदार ने घटना की शिकायत लेकटाउन थाने में दर्ज करायी है. इसके पहले भी 21 मई को लेकटाउन थाना अंतर्गत 30 सी रुट की बस से एक छिनताईबाज एक महिला को डेढ़ लाख रुपये मूल्य का गहना छीन कर दमदम पार्क पर उतर गया था. लेकटाउन थाना की पुलिस अभी तक मामले की समाधान नहीं कर पायी है.